अस्पताल में डांस करते नजर आए सचिन के दोस्त विनोद कांबली, वीडियो वायरल
Vinod Kambli: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और महान सचिन तेंदुलकर के बचपन के दोस्त विनोद कांबली के डांस एक वीडियो वायरल हो रहा है. कांबली वर्तमान में ठाणे जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. उनको एक वीडियो में अस्पताल में जोरदार डांस करते हुए देखा गया. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. कांबली (52 साल) को यूरिन इंफेक्शन और मांसपेशियों में ऐंठन की शिकायत के बाद 21 दिसंबर को भिवंडी शहर के कल्हेर इलाके में आकृति अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में, कई मेडिकल जांचों में उनके मस्तिष्क में थक्के होने का पता चला.
कांबली ने खेले हैं 17 टेस्ट और 104 वनडे
सोमवार को उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. अपने क्रिकेट के दिनों में अपनी शानदार बल्लेबाजी से प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 17 टेस्ट और 104 वनडे मैच खेले हैं. अब उन्होंने अस्पताल के वार्ड में अपने डांस मूव्स से प्रशंसकों को प्रभावित किया है, जो उनके स्वास्थ्य में हो रहे सुधार का संकेत है.
वीडियो को मिल रही खूब प्रतिक्रियाएं
इस पल को वीडियो में कैद किया गया, जिसमें कांबली एक लोकप्रिय गाने पर बहुत उत्साह के साथ नाच रहे थे. उनके आस-पास के लोग भी उनका साथ देने के लिए उनके साथ नाचते दिख. उनके इस डांस ने अस्पताल के कर्मचारियों, अन्य रोगियों और उपस्थित लोगों का उत्साह बढ़ाया. एक नर्स और एक अन्य कर्मचारी भी उनके साथ नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं.
कांबली ने अपनी मदद करने वालों को शुक्रिया कहा
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक भावपूर्ण संदेश में कांबली ने उन सभी के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने उनकी रिकवरी यात्रा के दौरान उनका समर्थन किया. उन्होंने कहा, “मैं आपके प्यार के कारण ही यहां तक पहुंचा हूं.” मुंबई के इस पूर्व क्रिकेटर ने इलाज के दौरान सहयोग के लिए अस्पताल के निदेशक शैलेश ठाकुर का भी आभार जताया. अस्पताल में कांबली के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और प्रशंसकों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की.