असफलता से जूझ रहे हैं तो बाइबल का यह वचन जरूर पढ़ लें, मुश्किल वक्त में दिखायेगा रास्ता
Bible Quotes : अप्रैल और मई का महीना बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट का होता है. हाल ही में कई बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी हुए हैं, जबकि कई के होने बाकी हैं. अगर आप भी हाल ही में किसी परीक्षा में शामिल हुए और उसमें आप असफल हो गये हैं तो आप चिंता न करें. क्योंकि बाइबल के कुछ वचन ऐसे हैं जो आपको असफलता की निराशा से बाहर निकालने में न सिर्फ आपकी मदद करेगा बल्कि आपके आगे की मार्ग के लिए रास्ता प्रशस्त करेगा. आज हम आपको बाइबल के वैसे 5 वचन को बतायेंगे आपके मुश्किल घड़ी से उर्जा देगा.
Also Read: ऑफिस पॉलिटिक्स से जूझ रहे हैं, तो याद रखें गीता के ये उपदेश, तनाव से मिलेगा छुटकारा
क्या कहता है बाइबल का वचन
- बाइबल में लिखा गया यशायाह 41:10 वचन कहता है कि मत डर, क्योंकि मैं तेरे साथ हूं. इधर उधर मत ताक, क्योंकि मैं तेरा परमेश्वर हूं. मैं तुझे दृढ़ शक्ति को मजबूत करूंगा, तेरी मदद करूंगा. अपने दायें हाथ से मैं तुम्हें संभाले रखूंगा.
अथार्त बाइबल का यह वचन कहता है कि आपको डरना नहीं है. क्योंकि परमेश्वर आपके साथ है. वह आपकी इच्छा शक्ति को मजबूत करेगा और उसकी मदद करेगा. वह आपको हर घड़ी में संभाले रखेगा.
2. बाइबल में लिखा गया यशायाह 43:18-19 का वचन कहता है कि बीती बातों का स्मरण न करें, न पुरानी बातों पर मन लगाओ. मैं नयी बात करता हूं जो अभी प्रकट होती है. क्या तुम उस नहीं समझते. मैं जंगल में मार्ग बताऊंगा और निर्जल देश में नदियां बहाउंगा.
अथार्त बाइबल का यह वचन कहता है कि आप पुरानी बातों को याद न करें. न इसमें मन लगाये. परमेश्वर जो कहते हैं वह होता है. वह आपको जंगल में रास्ता बतायेंगे और जिस जगह पर जल नहीं है वहां भी नदी बहायेगा.
3. बाइबल का नीतिवचन 19:21 का कहता है कि मनुष्य के मन में बहुत सी कल्पनाएं होती हैं, लेकिन जो युक्ति यहोवा करता है, वही स्थिर रहता है.
अथार्त आपके मन में बहुत सी कल्पनाएं होंगी. लेकिन परमेश्वर आपके लिए बेहतर सोच कर रखा है, जो कभी नहीं बदलेगा.
4. बाइबल का लिखा फिलिप्पियों 4:13 का वचन कहता है कि जो मुझे सामर्थ देता है उसमें मैं सब कुछ कर सकता हूं.
अथार्त जो परमेश्वर पर भरोसा कर सब कुछ सौंप देता है उसके लिए वह सब कुछ कर सकता है.
5. बाइबल का नीतिवचन 3:5-6 कहता है कि तू अपनी समझ का सहारा न लेना, बल्कि संपूर्ण मन से यहोवा पर भरोसा रखना. उसी को स्मरण कर सब काम करना, तो वह तेरे लिये सीधा रास्ता निकालेगा.
अथार्त आपको अपनी विवेक की सहयता लेने की बजाय परमेश्वर पर भरोसा रखना है. उन्हीं को याद कर हर कार्य करना है. वह आपके लिए सीधा रास्ता निकालेगा.
Also Read: Relationship Tips: रिश्ता मजबूत और प्यार गहरा, ये बातें हर कपल को जाननी चाहिए