अरविंद अकेला कल्लू के नए गाने ने फैंस को बनाया दीवाना, ‘पगली जान दे दी का’ में रक्षा गुप्ता संग दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री
Bhojpuri: भोजपुरी सुपरस्टार गायक और एक्टर अरविंद अकेला कल्लू एक बार फिर अपने नए गाने के साथ यूट्यूब पर धूम मचा रहे हैं. उनका नया गाना ‘पगली जान दे दी का’ 7 अगस्त की शाम आरवीएफ के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है और यूट्यूब पर दर्शकों का जबरदस्त प्यार बटोर रहा है. यह एक रोमांटिक ट्रैक है, जिसमें कल्लू के साथ भोजपुरिया खूबसूरती और अदाकारा रक्षा गुप्ता नजर आ रही हैं. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री फैंस को खूब भा रही है. रिलीज के कुछ घंटों में ही इस पर हजारों व्यूज आ चुके थे और अब यह लगातार ट्रेंड में बना हुआ है.
दर्शकों को मिला नया तोहफा
सावन के महीने में महादेव के भजनों से भक्तों का दिल जीतने के बाद, अरविंद अकेला ने इस बार एक प्यारा-सा लव सॉन्ग देकर दर्शकों को नया तोहफा दिया है. फैंस सोशल मीडिया पर गाने के वीडियो को शेयर करते हुए इसकी तारीफ कर रहे हैं. इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू और काजल राज ने गाया है. गाने के रिलीज से पहले प्रोड्यूसर प्रशांत निशांत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका टीजर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने फैंस से गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद देने की अपील की थी.
पिछला गाना भी रहा सुपरहिट
म्यूजिक वीडियो में अरविंद और रक्षा गुप्ता के रोमांटिक सीन काफी खूबसूरती से फिल्माए गए हैं. दोनों की कैमिस्ट्री, शानदार लोकेशन और दिल को छू लेने वाले लिरिक्स इस गाने को बार-बार सुनने पर मजबूर कर देते हैं. अगर अरविंद अकेला के पिछले गानों की बात करें, तो हाल ही में उनका गाना ‘तोहार कातिल बा फिगर’ भी यूट्यूब पर धमाल मचा चुका है. यह गाना सारेगामा हमार भोजपुरी चैनल पर रिलीज हुआ था और कुछ ही दिनों में 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर चुका है. उसमें अरविंद का एनर्जेटिक डांस और मस्तीभरे बोल दर्शकों को खूब पसंद आए थे.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: ‘रेलिया’ गाने में रितेश पांडे और डिंपल सिंह की जोड़ी ने फैंस को किया इमोशनल, सैड लव स्टोरी देख इंटरनेट पर मचा तहलका
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: निरहुआ की दूल्हा वाली एंट्री ने मचाया धमाल, ‘बलमा बड़ा नादान 2’ का फर्स्ट लुक देख फैंस हुए क्रेजी