अमेरिका ने भारत पर आयात शुल्क घटाया, ट्रंप प्रशासन ने दी रियायत

Tariff: अमेरिका ने भारत पर लगाए जाने वाले आयात शुल्क को 27% से घटाकर 26% कर दिया है. ये नए शुल्क 9 अप्रैल से प्रभावी होंगे. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित जवाबी शुल्क में इस संशोधन को व्यापार नीति में नरमी के संकेत के रूप में देखा जा रहा है.

भारत पर शुल्क में कटौती का असर

अमेरिका के व्हाइट हाउस दस्तावेजों में पहले भारत पर 27 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने का उल्लेख था, लेकिन नवीनतम संशोधन में इसे घटाकर 26% कर दिया गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि 1 प्रतिशत की कटौती से व्यावसायिक असर सीमित रहेगा.

अमेरिका और भारत के व्यापारिक संबंध

  • अमेरिका वित्त वर्ष 2021-22 से 2023-24 तक भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बना रहा.
  • भारत के कुल वस्तु निर्यात में अमेरिका की हिस्सेदारी 18 प्रतिशत रही.
  • आयात में अमेरिका की भागीदारी 6.22 प्रतिशत रही.
  • द्विपक्षीय व्यापार में अमेरिका की हिस्सेदारी 10.73 प्रतिशत रही.
  • भारत ने 2023-24 में अमेरिका के साथ 35.32 अरब डॉलर का व्यापार अधिशेष दर्ज किया.

भारत के प्रमुख निर्यात उत्पाद (2024)

  • औषधि निर्माण और जैविक उत्पाद: 8.1 अरब डॉलर
  • दूरसंचार उपकरण: 6.5 अरब डॉलर
  • कीमती और अर्ध-कीमती पत्थर: 5.3 अरब डॉलर
  • पेट्रोलियम उत्पाद: 4.1 अरब डॉलर
  • सोना और दूसरी कीमती धातु के आभूषण: 3.2 अरब डॉलर
  • सूती तैयार वस्त्र (सहायक उपकरण सहित): 2.8 अरब डॉलर
  • लोहा और इस्पात उत्पाद: 2.7 अरब डॉलर

भारत के प्रमुख आयात उत्पाद (2024)

  • कच्चा तेल: 4.5 अरब डॉलर
  • पेट्रोलियम उत्पाद: 3.6 अरब डॉलर
  • कोयला और कोक: 3.4 अरब डॉलर
  • कटे और पॉलिश किए हुए हीरे: 2.6 अरब डॉलर
  • इलेक्ट्रिक मशीनरी: 1.4 अरब डॉलर
  • विमान, अंतरिक्ष यान और उसके पुर्जे: 1.3 अरब डॉलर
  • सोना: 1.3 अरब डॉलर

इसे भी पढ़ें: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए मनोज कुमार? जानिए पूरी जानकारी

दूसरे देशों के शुल्क में भी संशोधन

अमेरिका ने भारत के अलावा बोस्निया और हर्जेगोविना, बोत्सवाना, कैमरून, फॉकलैंड द्वीप, मलावी और म्यांमा सहित 12 से अधिक देशों पर लगने वाले शुल्क में 1% तक का बदलाव किया है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस मामूली बदलाव से व्यापारिक समीकरणों पर बड़ा असर नहीं पड़ेगा। भारत और अमेरिका के बीच व्यापार संबंधों में यह एक महत्वपूर्ण मोड़ हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ मिसाइल का बैक फायर शुरू! झुलस उठा अमेरिकी शेयर बाजार, चौतरफा हाहाकार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *