अमित शाह के बिहार दौरे से पहले नीतीश सरकार ने केंद्र से कर दी बड़ी मांग, मुख्य सचिव ने लिखा लेटर…

Janki Mandir Sitamarhi: 8 अगस्त को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर पहुंच रहे हैं. जहां वह माता सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में भव्य मंदिर का शिलान्यास करेंगे. इसके लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसी बीच शाह के दौरे से पहले नीतीश सरकार ने केंद्र से बड़ी मांग कर दी है. इसको लेकर मुख्य सचिव ने रेलवे को पत्र लिखा है.

882.87 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी

दरअसल, बिहार सरकार ने सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम में माता सीता के जन्मस्थान पर एक भव्य जानकी मंदिर के निर्माण का निर्णय लिया है. पुनौरा धाम को धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. मंदिर निर्माण के साथ-साथ इस क्षेत्र के समग्र विकास की योजना बनाई गई है. राज्य कैबिनेट ने इस परियोजना के लिए 882.87 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दे दी है.

मुख्य सचिव ने रेलवे बोर्ड अध्यक्ष को लिखा पत्र

पुनौरा धाम के विकास के लिए एक और बड़ा कदम उठाते हुए बिहार के मुख्य सचिव ने रेलवे बोर्ड अध्यक्ष सतीश कुमार को पत्र लिखकर पुनौरा धाम में एक रेलवे स्टेशन बनाने का अनुरोध किया है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि चूंकि मंदिर तक पहुंचने के लिए नेशनल हाईवे का निर्माण पहले से ही हो रहा है, और पास से रेलवे लाइन गुजरती है, ऐसे में रेलवे स्टेशन का निर्माण श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए जरूरी है.

गृहमंत्री अमित शाह मंदिर का करेंगे शिलान्यास

मुख्य सचिव ने कहा कि इस धार्मिक स्थल तक सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए रेल कनेक्टिविटी अनिवार्य है. इससे देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को पुनौरा धाम पहुंचने में सहूलियत होगी. बता दें कि कल यानी 8 अगस्त को माता सीता के भव्य एवं दिव्य मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंदिर के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने वाले हैं. जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है.

(सहयोगी राज कमल की रिपोर्ट)

Also Read: 31 नदियों का जल, 21 तीर्थों की मिट्टी से बनेगा जानकी मंदिर, सीतामढ़ी में श्रद्धालुओं को मिलेंगी ये आधुनिक सुविधाएं

The post अमित शाह के बिहार दौरे से पहले नीतीश सरकार ने केंद्र से कर दी बड़ी मांग, मुख्य सचिव ने लिखा लेटर… appeared first on Prabhat Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *