अब गोवा जाना आसान! नितिन गडकरी ने दी खुशखबरी

National Highway : मुंबई-गोवा हाईवे इस साल जून तक पूरा हो जाएगा. इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी है. उन्होंने कहा कि इससे दैनिक यात्रियों और कोंकण जाने वाले यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है, जो वर्षों से गड्ढों वाली सड़क की वजह से परेशान हो रहे हैं. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने एक कार्यक्रम में यह भी दोहराया कि जल्द ही देश भर में फिजिकल टोल बूथ हटा दिए जाएंगे और केंद्र एक नई टोल नीति लेकर आएगा.

देश के बुनियादी ढांचे के भविष्य पर विश्वास व्यक्त करते हुए गडकरी ने कहा, ‘‘ अगले दो वर्षों में भारत का सड़क बुनियादी ढांचा अमेरिका से बेहतर होगा.’’ मुंबई और गोवा के बीच नेशनल हाईवे से इन स्थानों के बीच यात्रा का समय कम होने तथा कोंकण क्षेत्र में विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. गडकरी ने हाईवे को पूरा करने में आने वाली कई चुनौतियों को स्वीकार किया. उन्होंने कहा, ‘‘ मुंबई-गोवा राजमार्ग को लेकर कई कठिनाइयां थीं लेकिन चिंता न करें. हम इस जून तक सड़क का 100 प्रतिशत काम पूरा कर लेंगे.’’

मुंबई-गोवा हाईवे बनाने में क्यों आ रही थी परेशानी?

नितिन गडकरी ने भूमि अधिग्रहण में देरी के लिए कानूनी विवादों तथा आंतरिक संघर्षों को मुख्य कारण बताया. उन्होंने कहा, ‘‘ भाइयों के बीच झगड़े थे, अदालतों में मामले थे और भूमि के लिए मुआवजा देने में अंतहीन जटिलताएं थीं. अब वे मुद्दे सुलझ गए हैं और मुंबई-गोवा हाईवे पर काम ने गति पकड़ ली है.’’

ये भी पढ़ें : Seema Haider: सीमा हैदर की बढ़ गई कमाई! 6 यूट्यूब चैनलों के साथ बन गई डिजिटल वर्ल्ड की सनसनी

नई टोल नीति पेश करेगी सरकार

नितिन गडकरी ने कहा, ‘‘ केंद्र सरकार जल्द ही एक नई टोल नीति पेश करेगी. मैं अभी इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगा, लेकिन अगले 15 दिन में एक नई नीति की घोषणा की जाएगी. इसके लागू होने के बाद, किसी के पास टोल के बारे में शिकायत करने का कोई कारण नहीं बचेगा.’’ मंत्री ने यहां दादर क्षेत्र में सामाजिक संगठन अमर हिंद मंडल द्वारा आयोजित ‘वसंत व्याख्यानमाला’ में यह बात कही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *