अप्रैल के अंत तक नयी टर्मिनल बिल्डिंग से शुरू हो जायेगा विमानों का परिचालन, जुलाई तक बनेंगे चार अन्य एयरोब्रिज
Patna Airport: अप्रैल के अंत तक नयी टर्मिनल बिल्डिंग से विमानों का परिचालन शुरू हो जायेगा. नया टर्मिनल भवन के चालू होते के साथ यह एयरोब्रिज भी चालू हो जायेगा.
Patna Airport: अप्रैल के पहले सप्ताह में पटना एयरपोर्ट की नयी टर्मिनल बिल्डिंग पूरी तरह तैयार हो जायेगी और माह के अंत तक उद्घाटन कर इसे चालू भी कर दिया जायेगा. इस समय तक एक एयरोब्रिज भी यहां तैयार हो जायेगा और नया टर्मिनल भवन के चालू होते के साथ यह एयरोब्रिज भी चालू हो जायेगा और इसी से होकर सभी जाने वाले विमान यात्रियों की बोर्डिंग होगी. हर दिन यहां डबल शिफ्ट में काम हो रहा है और 750 मजदूर इसमें लगे हुए हैं. टर्मिनल बिल्डिंग का सिविल वर्क पूरा हो चुका है. इलेक्ट्रिकल फिटिंग और फायर फाइटिंग का काम भी हो चुका है और पेंटिंग व इंटीरियर डेकोरेशन का काम चल रहा है. ये दोनों भी अब एडवांस स्टेज में हैं और पेंटिंग का महज 25-30 फीसदी काम बचा है. जबकि इंटीरियर डेकोरेशन का 40 फीसदी काम होना है. निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों की मानें, तो इन्हें इसी माह के अंत तक तैयार कर लेना था, लेकिन बीच में होली आ जाने से इसमें चार-पांच दिनों की देरी होगी, क्योंकि बड़ी संख्या में मजदूर होली के आसपास छुट्टी पर रहेंगे.
जुलाई तक बनेंगे चार अन्य एयरोब्रिज
पटना एयरपोर्ट पर कुल पांच एयरोब्रिज का निर्माण होना है. इनमें केवल एक ही अगले माह चालू होगा. अन्य चार एयरोब्रिज का निर्माण नये टर्मिनल भवन के चालू होने के बाद शुरू होगा, क्योंकि वर्तमान टर्मिनल भवन की जमीन पर ही इन्हें बनना है. इनका निर्माण पूरा होने में दो तीन महीने लगेंगे. जुलाई तक निर्माण पूरा होगा और ये इस्तेमाल में आना शुरू होंगे.
बगीचे लगाने का चल रहा काम
पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन के परिसर में सुंदर बगीचे भी लगाये जा रहे हैं. इनका 60 फीसदी काम पूरा हो चुका है और बचे 40 फीसदी काम को भी अगले माह के अंत तक पूरा कर लिया जायेगा.
जून तक बन कर तैयार हो जायेंगी पांच नये पार्किंग बे
पटना एयरपोर्ट पर वर्तमान में छह पार्किंग बे हैं. यहां पांच नये पार्किंग बे का भी निर्माण होना है. लेकिन वह वर्तमान टर्मिनल भवन की जमीन पर ही बनाना है. लिहाजा नये टर्मिनल भवन के चालू होने के बाद ही इनका निर्माण शुरू होगा. मई में पुराने टर्मिनल भवन को तोड़ने का काम शुरू होगा और जून तक यहां पांच नये पार्किंग बे बन कर तैयार हो जायेंगे. वर्तमान पार्किंग बे को भी नये ढंग से व्यवस्थित करना है और इस वर्ष के अंत तक नये टर्मिनल भवन के सामने दो कतारों में सभी 11 पार्किंग बे होंगे.
बिहटा एयरपोर्ट के सिविल इंक्लेव का निर्माण एक माह के अंदर शुरू होगा,
डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बिहटा हवाई अड्डे पर सिविल इंक्लेव के निर्माण से संबंधित कार्यों को लेकर समीक्षा की. उन्होंने कार्य के लिए विभिन्न मुद्दों की प्रगति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि बिहटा में सिविल इंक्लेव के निर्माण के लिए टेंडर होने के बाद वर्क ऑर्डर निर्गत किया गया है. एक माह के अंदर काम शुरू होने की संभावना है. डीएम ने बिहटा सीओ को नौ डिसमिल भूमि पर स्थित स्ट्रक्चर को खाली कराने का निर्देश दिया. नागर विमानन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए पैरेलल टैक्सी ट्रैक के निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.इसके लिए आवश्यकतानुसार जमीन अधिग्रहण किया जाएगा. दानापुर एसडीओ को इसकी मॉनिटरिंग करने के लिए कहा गया. उन्होंने पदाधिकारियों को अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी,बिहटा के नगर कार्यपालक पदाधिकारी,सिविल विमानन निदेशालय,भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण व भारतीय वायुसेना के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर तेजी से सभी आवश्यक कार्य करने का निर्देश दिया.
Also Read: Exclusive: ग्रामीण इलाकों से खत्म होती जा रही दालान और बैठका की परंपरा, दादा-दादी की लोरियां-कहानियां भी समाप्त