अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह,क्या था उनका नेट वर्थ ?

Manmohan Singh Net Worth: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनका इलाज नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में चल रहा था, जहां 26 दिसंबर 2024 को रात 9 बजकर 51 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली.

डॉ. मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे. वे अपनी सादगी, कार्य के प्रति निष्ठा और सौम्यता के लिए जाने जाते थे. प्रधानमंत्री पद छोड़ने के बाद उन्होंने सक्रिय राजनीति से दूरी बना ली थी और अपना जीवन परिवार के साथ बिताने लगे थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी श्रीमती गुरशरण कौर और तीन बेटियां हैं.

डॉ. सिंह ने देश के आर्थिक सुधारों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था में पहचान दिलाई. वे 1972 से 1976 तक भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार रहे और 1982 से 1985 तक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर पद पर कार्य किया.

Manmohan Singh की सादगीपूर्ण जीवन और नेट वर्थ

डॉ. मनमोहन सिंह ने अपने पूरे जीवन में सादगीपूर्ण जीवनशैली अपनाई. उनके पास 15.77 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति थी. दिल्ली और चंडीगढ़ में उनके नाम पर दो फ्लैट दर्ज हैं. हलफनामे के अनुसार, उन पर कोई कर्ज नहीं था.

2013 में प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने अपनी संपत्ति का विवरण दिया था. उनके पास 7.27 करोड़ रुपये मूल्य की आवासीय संपत्तियां थीं. उनके बैंक खाते में 3.46 करोड़ रुपये जमा थे. इसके अलावा, उन्होंने 150.80 ग्राम सोने के गहनों का स्वामित्व भी बताया था, जिसकी वर्तमान कीमत लगभग 11 लाख रुपये है.

Also Read: मनमोहन सिंह से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

डॉ. मनमोहन सिंह की गिनती देश के सबसे बेहतरीन अर्थशास्त्रियों में होती है. उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए. उनके कार्यकाल में भारत ने वैश्विक स्तर पर आर्थिक प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुआ. उनके निधन से देश ने एक सच्चा देशभक्त और महान अर्थशास्त्री खो दिया है. उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा.

Manmohan Singh- Rajya Sabha Affdavits

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, AIIMS दिल्ली में ली अंतिम सांस

Also Read: Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के इन फैसलों ने बदल दी देश की तस्वीर, नरेगा, आधार, आर्थिक उदारीकरण और RTI में निभाया था अहम रोल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *