अतिक्रमण हटाने के दौरान जेसीबी के आगे लेटा युवक, हंगामा
संवाददाता,पटना : शहर में सड़कों पर से अतिक्रमण हटाने का विशेष अभियान एक बार फिर गुरुवार से शुरू हुआ. पहले दिन नूतन राजधानी अंचल में अभियान टीम ने सुबह 10 बजे जीपीओ से अतिक्रमण हटाना शुरू किया, तो जीपीओ से आगे बढ़ते ही एक व्यक्ति जेसीबी के सामने लेट कर हंगामा करने लगा. इसके बाद अन्य ठेला दुकानदार भी उसका साथ देने लेगे. इस दौरान अतिक्रमण हटानेवाली अभियान टीम के साथ दुकानदारों की जम कर बहस हुई. हाथापाई होते-होते बची. टीम में शामिल पुलिस ने जेसीबी के आगे लेटे युवक की पिटाई की. इस पर अन्य दुकानदारों ने जमा होकर युवक को छुड़ा कर भगा दिया. हालांकि, इस दौरान अतिक्रमण अभियान टीम के कड़े रुख को देखते हुए फुटपाथी दुकानदारों ने सामान समेटना शुरू कर दिया. जीपीओ से लेकर चिरैयांटांड पुल तक अस्थायी दुकानों को हटाया गया. इस दौरान पांच ठेले, दो काउंटर लकड़ी, एक लोहा की जाी व एक गन्ना जूस निकालनेवाली गाड़ी जब्त की गयी और 7250 रुपये जुर्माना वसूला गया. पाटलिपुत्र अंचल में बोरिंग रोड चौराहे से राजापुर सब्जी मंडी तक सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान एक झोंपड़ी को तोड़ने के साथ ही पांच लोहा स्टैंड होर्डिंग बोर्ड हटाये गये. एक लोहे की गुमटी, एक टी स्टॉल, एक लोहा चाय स्टॉल, एक ठेला जब्त किया गया और 10 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है