अचानक 1.34 अरब के मालिक कैसे बन गए कांग्रेसी विधायक केसी वीरेंद्र, कहां से हुई इतनी कमाई?
KC Veerendra Puppy Net Worth: कर्नाटक के चित्तदुर्ग निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक केसी वीरेंद्र पप्पी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के दौरान करीब 12 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है. ईडी की इस कार्रवाई के बाद उनकी संपत्ति और आमदनी के बारे में चर्चा ने जोर पकड़ लिया है. आइए, जानते हैं कि उनके पास कितनी संपत्ति है.
कौन हैं केसी वीरेंद्र पप्पी
केसी वीरेंद्र पप्पी साल 2023 में कर्नाटक के चित्तदुर्ग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर विजयी हुए. इससे पहले, वे जनता दल (सेक्यूलर) के टिकट पर चुनाव लड़े थे. 47 वर्षीय केसी वीरेंद्र स्वर्गीय कोंडलहल्लि चन्नाबसप्पा के पुत्र हैं और कर्नाटक के चल्लकेरे के मतदाता हैं. उनका मुख्य पेशा खेती और व्यापार है, जबकि उनकी पत्नी भी खेतिहर किसान और गृहिणी हैं.
अपराध और कानूनी पृष्ठभूमि
माईनेता डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, केसी वीरेंद्र पप्पी के खिलाफ 2 आपराधिक मामले दर्ज हैं. यह जानकारी उनके चुनावी हलफनामे में दी गई है. हालांकि, इन मामलों की प्रकृति और गंभीरता का ब्योरा सार्वजनिक नहीं है, लेकिन यह तथ्य उनके राजनीतिक करियर पर सवाल खड़े करता है.
केसी वीरेंद्र पप्पी की संपत्ति और देनदारियां
2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान भारत के निर्वाचन आयोग में दाखिल किए गए हलफनामे के अनुसार, कांग्रेसी नेता केसी वीरेंद्र पप्पी की कुल घोषित संपत्ति लगभग 1,34,89,42,076 रुपये (134 करोड़ रुपये) है. उनकी पत्नी की घोषित आय 2017–2018 में 7.05 लाख रुपये रही, जबकि अन्य वर्षों में कोई आय दर्ज नहीं हुई. वहीं, उनकी कुल देनदारियां 19,16,32,592 रुपये (19 करोड़ रुपये) तक दर्ज की गई हैं. इतनी भारी-भरकम संपत्ति उन्हें कर्नाटक के सबसे धनी विधायकों की सूची में शामिल करती है.
कितना टैक्स चुकाते हैं केसी वीरेंद्र पप्पी
अपने चुनावी हलफनामे में उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी है कि वह खेती और व्यवसाय से आमदनी के आधार पर आयकर रिटर्न (आईटीआर) भी दाखिल करते हैं.
- आकलन वर्ष 2022–2023: 33.68 करोड़ रुपये
- आकलन वर्ष 2021–2022: 15.47 करोड़ रुपये
- आकलन वर्ष 2020–2021: 15.87 करोड़ रुपये
- आकलन वर्ष 2019–2020: 15.43 करोड़ रुपये
- आकलन वर्ष 2018–2019: 6.30 करोड़ रुपये
2022-23 में अचानक बढ़ गई कमाई
केसी वीरेंद्र पप्पी की संपत्ति और कमाई में तेजी से हुई वृद्धि उन्हें राजनीतिक और आर्थिक रूप से प्रभावशाली बनाती है. 2022–23 में उनकी कमाई में अचानक उछाल उछाल आ गई, जिससे वे खासे चर्चित हो गए. उनकी कमाई में यह उछाल उनके व्यवसाय, कृषि से जुड़ी आय या किसी संपत्ति लेन-देन का परिणाम हो सकता है.
इसे भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ पर भारत का कड़ा रुख, डाक विभाग ने अमेरिका के लिए बुकिंग रोकी
कर्नाटक के सबसे अमीर विधायक हैं केसी वीरेंद्र पप्पी
करीब 134 करोड़ की संपत्ति और करोड़ों में वार्षिक आय के साथ केसी वीरेंद्र पप्पी कर्नाटक विधानसभा के सबसे अमीर विधायकों में गिने जाते हैं. हालांकि, उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी उनके करियर के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती है. बावजूद इसके, उनकी वित्तीय स्थिति मजबूत है और वे राज्य की राजनीति में प्रभावशाली भूमिका निभा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Explainer: भारत-चीन के मिलने से अमेरिका में मचेगी खलबली, पश्चिमी देशों पर भारी पड़ेगा ग्लोबल साउथ
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.