अक्षय तृतीया से पहले सस्ता हुआ सोना, 1,000 रुपये टूटा भाव
Gold Price Today: अक्षय तृतीया से पहले सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है. कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के दाम 1,000 रुपये गिरकर 98,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9% शुद्धता वाला सोना पिछली कीमत 99,400 रुपये के मुकाबले अब सस्ता हो गया है. इसके साथ ही 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 1,000 रुपये टूटकर 97,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है. चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली और यह 1,400 रुपये टूटकर 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
क्यों टूटा सोने का भाव?
अबान्स फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता के अनुसार, अमेरिका-चीन व्यापार तनाव में कमी और डॉलर के मजबूत होने से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग कम हुई है. इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं से इनकार किया है, जिससे सोने पर और दबाव पड़ा है. चीन ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि वह कुछ अमेरिकी आयातों पर लगे 125% शुल्क से छूट देगा, जिससे निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ और जोखिम वाली संपत्तियों में निवेश बढ़ा। इस स्थिति ने सोने और चांदी जैसी सुरक्षित संपत्तियों से पैसा बाहर निकाला.
भू-राजनीतिक तनाव से मिल सकती है सपोर्ट
हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि बढ़ते वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव सोने की कीमतों को सपोर्ट कर सकते हैं. पहलगाम आतंकी हमले और अन्य वैश्विक संघर्षों के चलते निवेशक अभी भी सुरक्षित निवेश की ओर झुक सकते हैं. एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी के अनुसार, अमेरिका और चीन के बीच संभावित व्यापार समझौते, रूस-यूक्रेन शांति वार्ता और वैश्विक आर्थिक आंकड़े इस सप्ताह सोने की कीमतों को प्रभावित कर सकते हैं. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सौमिल गांधी ने कहा कि विनिर्माण पीएमआई, जीडीपी डेटा और अमेरिकी बेरोजगारी दर जैसे आर्थिक आंकड़ों पर भी सर्राफा बाजार की नजर रहेगी.
इसे भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2025: गोल्ड ज्वैलरी पर बंपर छूट, सोना खरीदने का सुनहरा मौका
वैश्विक बाजार का हाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना करीब 1% गिरकर 3,291.04 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जबकि एशियाई बाजारों में चांदी 0.2% गिरकर 33.05 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती दिखी. अक्षय तृतीया से पहले सोने की कीमतों में आई यह गिरावट ग्राहकों के लिए एक अच्छा अवसर हो सकती है. हालांकि वैश्विक घटनाक्रम पर नजर बनाए रखना जरूरी रहेगा.
इसे भी पढ़ें: भारत के एक्शन से बिलबिलाने लगा पाकिस्तान, आका चीन से लगाया मदद की गुहार
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.