अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ बनी सरप्राइज पैकेज, 10वें दिन सिकंदर-जाट की लुटी बादशाहत
Box Office Report: सिनेमाघरों में इस वक्त अक्षय कुमार,आर माधवन और अनन्या पांडे की ‘केसरी चैप्टर 2’ का डंका बज रहा है. महज 7.75 करोड़ से ओपनिंग वाली इस फिल्म ने 10 दिनों में 65.45 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. वहीं, सनी देओल की ‘जाट’ की हालत काफी टाइट हो गई है. जबकि, सलमान खान की ‘सिकंदर’ तो मैदान छोड़कर निकल चुकी है. करण सिंह त्यागी की ओर से निर्देशित ‘केसरी चैप्टर 2’ एक ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा है, जिसकी कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है. इसे दर्शको और क्रिटिक्स और से भी खूब बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है. ऐसे में आइए ‘केसरी 2’, जाट और सिकंदर के डे 10 के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं.
जाट, केसरी 2 और सिकंदर का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
केसरी चैप्टर 2 में अक्षय कुमार ने वकील सी शंकरन नायर का किरदार निभाया है, जो 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश साम्राज्य से लड़ता है. इसके डे 10 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ ने 10वें दिन करीब 8.15 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके बाद इसका नेट कलेक्शन 65.45 करोड़ हो गया है. वहीं, सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने 10वें दिन 1.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जबकि, जाट ने डे 10 को महज 3.75 करोड़ कमाए थे.
ऐसे में इन आंकड़ों से साफ है कि देर से रिलीज हुई ‘केसरी चैप्टर 2’ ने पहले की दो फिल्में ‘जाट’ और ‘सिकंदर’ की छुट्टी कर दी है और जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो जाएगी.
‘केसरी चैप्टर 2’ वर्ल्डवाइड कलेक्शन
फिल्म को दुनियाभर में भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ‘केसरी 2’ ने अबतक करीब 102 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं, भारतीय ग्रॉस कलेक्शन 70 करोड़ से अधिक है.
यह भी पढ़े: Sikandar फ्लॉप, स्टारडम हिला? सलमान खान के भविष्य पर एक्सपर्ट्स ने खोले राज