अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ हिट हुई या फ्लॉप? डे 5 की कमाई जानें
Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 6: करण सिंह त्यागी की ओर से निर्देशित डेब्यू फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित एक ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा है. इसमें अक्षय कुमार सी शंकरन नायर के किरदार में हैं. वहीं, आर. माधवन वकील नेविल मैककिनले की भूमिका में हैं, जो ब्रिटिश कोर्ट में अक्षय का सामना करते हैं. जबकि, अनन्या पांडे भी फिल्म का मुख्य हिस्सा हैं, जो दिलरीत गिल का रोल कर रही हैं. इस मूवी को दर्शकों और क्रिटिक्स का बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है. वहीं, 10 अप्रैल को आई इस फिल्म ने 2025 की कई फिल्मों के लाइफटाइम रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जिनमें शाहिद ‘देवा’, सोनू सूद की ‘फतेह’ और कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ भी शामिल हैं. ऐसे में अब फिल्म के छठे दिन के कलेक्शन भी सामने आ गए हैं, जिसपर आइए एक नजर डालते हैं.
केसरी चैप्टर 2 के 6वें दिन की कमाई
अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है. 7.84 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ इस फिल्म ने अबतक 38.81 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. वहीं, अब छठे दिन की बात करें तो इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की शुरूआती रिपोर्ट के मुताबिक, केसरी चैप्टर 2 ने डे 6 को 0.06 करोड़ कमा लिए हैं. हालांकि, यह आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. इनमें शाम तक बदलाव दर्ज किया जा सकता है.
केसरी चैप्टर 2 का अबतक का कलेक्शन
Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 1- 7.75 करोड़
Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 2- 9.75 करोड़
Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 3- 12 करोड़
Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 4- 4.5 करोड़
Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 5- 4.8 करोड़
Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 6- 0.06 करोड़
केसरी चैप्टर 2 का टोटल कलेक्शन- 78.15 करोड़
यह भी पढ़े: Jaat Box Office Collection Day 14: 14 दिनों में निकल गया ढाई किलो हाथ का दम? कमाई जान सिर पकड़ लेंगे