अंकित हत्याकांड में इनामी अपराधी अर्जुन यादव के तीन सहयोगी गिरफ्तार

खगड़िया. अंकित हत्याकांड में इनामी अपराधी अर्जुन यादव के तीन सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीते रविवार को पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश अर्जुन यादव को जोगबनी से गिरफ्तार किया था. नेपाल भागने के दौरान जोगबनी से गिरफ्तार इनामी बदमाश अर्जुन यादव के निशान देही पर सहयोगी तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि इनामी बदमाश अर्जुन यादव के सहयोगी मानसी थाना क्षेत्र के बंगलिया गांव निवासी विशुनदेव प्रसाद यादव के पुत्र अजीत कुमार यादव, दामोदर यादव के पुत्र धर्मवीर यादव, स्व. प्रताप सिंह के पुत्र कृष्णनंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. नेपाल भाग रहे अर्जुन यादव को अररिया जिले के जोगबनी से गिरफ्तार किया गया है. अर्जुन यादव द्वारा उपयोग किए गए कार बरामद कर लिया गया है.

गिरफ्तारी के लिए एसआइ का किया गया था गठन

इनामी बदमाश अर्जुन यादव की गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी में मानसी थानाध्यक्ष सह डीएसपी विनय कुमार, डीआइयू पल्लव, चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष सिंटू कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक परेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक शुभम कुमार पांडे, प्रकाश कुमार को शामिल किया गया था.

सजावार अपराधी है अर्जुन यादव

एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि अपराध कर्मी अर्जुन यादव सजावार अपराधी है. इसके विरुद्ध मानसी थाना में पूर्व से हत्या का प्रयास, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर कांड दर्ज है. जो उच्च न्यायालय, पटना के क्रिमिनल अपील (डीबी) संख्या 1223/2019 दिनांक 08 फरवरी 2023 के अनुसार मानसी थाना कांड संख्या 08/2018 में मामले में फरवरी 2023 में जमानत पर मुक्त हुए थे. इनका जमानत रद्द करने के लिए न्यायालय में प्रार्थना किया जायेगा.

पिता-पुत्र को अर्जुन ने मारी थी गोली

मानसी थाना में एक दर्जन से अधिक मामले के आरोपित राजाजान धर्मचक गांव निवासी अर्जुन यादव ने बीते 18 नवंबर की दोपहर पड़ोसी पूर्व उपप्रमुख अशोक पोद्दार व उनके पुत्र अंकित उर्फ गोलू को गोली मार दिया था. जिसके कारण अंकित उर्फ गोलू की घटना स्थल पर मौत हो गयी थी. जबकि अशोक पोद्दार का इलाज पटना के अस्पताल में किया जा रहा है. घटना बाद अर्जुन यादव की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया. कुख्यात अर्जुन यादव की पत्नी पूर्व मुखिया विभा देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *