हजारीबाग से 40 हजार रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी और उसका सहयोगी अरेस्ट, एसीबी ने दबोचा
ACB Trap: हजारीबाग, मिथुन कुमार-हजारीबाग जिले के दारू अंचल के हलका दो के राजस्व कर्मचारी सीमंत दत्त को 40 हजार रुपए घूस लेते एसीबी की टीम ने गुरुवार को धर दबोचा. वह झुमरा निवासी संतोष कुमार से म्यूटेशन के नाम पर रिश्वत ले रहा था. राजस्व कर्मचारी सीमंत अपने करीबी छोटन प्रसाद के माध्यम से रिश्वत ले रहा था. पैसा जैसे ही छोटन ने पकड़ा, एसीबी की टीम ने कर्मचारी समेत छोटन प्रसाद को धर दबोचा. म्यूटेशन के नाम पर घूस लिया जा रहा था. दोनों को एसीबी की टीम अपने साथ हजारीबाग ले गयी.