हजारीबाग रोड समेत धनबाद मंडल के कई स्टेशन पर चलाया गया चेकिंग अभियान
पूर्व मध्य रेलवे धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत विभिन्न रेलवे स्टेशनों में शुक्रवार को बड़े पैमाना पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इसमें हजारीबाग रोड के साथ-साथ गोमो, चंद्रपुरा, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों में भी गहन टिकट चेकिंग की गयी. जांच अभियान में कुल 1044 रेल यात्रियों को पकड़ा गया. इनमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्री शामिल थे. इस अभियान का उद्देश्य बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाना है. जिससे कि वे उचित टिकट लेकर यात्रा करें एवं उचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के कारण किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े उसका ख्याल रख सकें. उक्त बातों की जानकारी शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद व वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने पत्रकारों को दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है