सैमसंग गैलेक्सी के 2 फोन आज करेंगे एंट्री, पहले ही लीक हो गई कीमत, जान लीजिए फीचर्स

हाइलाइट्स

सैमसंग गैलेक्सी सीरीज़ के दोनों स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा.
दोनों फोन में 8GB रैम, 256GB स्टोरेज के साथ 6.6-इंच FHD+ सुपर AMOLED स्क्रीन है

सैमसंग गैलेक्सी A35 5G और गैलेक्सी A55 5G आज लॉन्च होने के लिए तैयार है. लॉन्चिंग से पहले फोन के फीचर्स के साथ-साथ इसकी कीमत भी लीक हो गई है. पता चला है कि गैलेक्सी A55 5G के 8जीबी, 128जीबी वेरिएंट को 479 यूरो (43,190 रुपये के करीब) में पेश किया जाएगा. इसके अलावा इसके 8जीबी, 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 529 यूरो (करीब 47,700 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है, और ग्राहक इसे नेवी ब्लू, लेमन लाइलाक और आईस ब्लू कलर वेरिएंट में खरीद पाएंगे.

दूसरी तरफ गैलेक्सी A35 5G की कीमत की बात करें तो इसके 8जीबी, 128जीबी वेरिएंट को 379 यूरो (34,180 रुपये के करीब) में पेश किया जाएगा. इसके अलावा इसके 8जीबी,256जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 449 यूरो (करीब 40,490 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है, और ग्राहक इसे भी नेवी ब्लू, लेमन लाइलाक और आईस ब्लू कलर वेरिएंट में खरीद पाएंगे.

ये भी पढ़ें- आपकी एक गलती से चिथड़े-चिथड़े हो सकते हैं Washing Machine के पुर्जे, कंपनी मना करते थक गई, नहीं मानते लोग

सैमसंग गैलेक्सी सीरीज़ के दोनों स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 6.6-इंच FHD+ सुपर AMOLED स्क्रीन है, और 4 साल के OS अपडेट और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलने की पुष्टि की गई है.

Galaxy A55 के संभावित फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी A55 में 2.75GHz तक का Octa Core Exynos 1480 प्रोसेसर मिलता है. फोन एंड्रॉयड 13 सैमसंग One UI 6 पर काम करेगा. कैमरे के तौर पर फोन में 50 मेगापिक्सल कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलेगा. सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा. पावर के लिए 5000mAh बैटरी के साथ 25W की फास्ट चार्जिंग होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- घर पर कंबल चमकाने का ये है दुनिया का सबसे आसान तरीका! ड्राय क्लीन में नहीं खर्च होगा 1 भी पैसा

Galaxy A35 के संभावित फीचर्स
फोन में 6.6 इंच का FHD+ सुपर AMOLED इनफिनिटी O HDR डिस्प्ले होने की बात सामने आई है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है. ये फोन में एंड्रॉयड 14 पर काम करेगा जिसे सैमसंग One UI 6 के साथ जोड़ा गया है.

फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलेगी. वहीं सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. पावर के लिए फोन में 5000mAh बैटरी है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.

Tags: Mobile Phone, Samsung, Tech news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *