सुशील मोदी ने कहा-नीतीश जी ऐसे शिक्षा मंत्री आपको मुबारक, जो किताबों नहीं कारतूसों के शौकीन हैं
सुशील मोदी ने कहा-नीतीश जी ऐसे शिक्षा मंत्री आपको मुबारक, जो किताबों नहीं कारतूसों के शौकीन हैं
राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी (Rajya Sabha Member Sushil) ने कहा कि नीतीश कुमार ने मधेपुरा के विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर (Education Minister Prof Chandrashekhar) के रूप में ऐसे दबंग व्यक्ति को शिक्षा मंत्री बनाया, जो प्वाइंट 315 की दस कारतूस बैग में छिपा कर लाने के आरोप में पकड़े गए थे। ऐसे शिक्षा मंत्री क्या सुधार करेंगे और छात्रों को क्या संदेश देंगे?
भूलवश कोई कारतूस क्यों ले जाएगा
सुशील मोदी ने कहा कि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा थाना में चंद्रशेखर के विरुद्ध 25 आर्म्स एक्ट और भारतीय दंड विधान 482 के तहत 21 फरवरी 2019 को बैग में छिपाकर कारतूस ले जाने के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था। तब विधायक के भूलवश बैग में कारतूस रख लेने की दलील स्वीकार कर हाईकोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया, लेकिन सवाल है कि क्या कोई भूलवश हवाई यात्रा के बैग में 10 कारतूस रख सकता है? उन्होंने कहा कि जब लाइसेंसी रायफल साथ नहीं थी, तब चंद्रशेखर ने इतनी कारतूस क्यों छिपा कर रख ली थी?
अपहरण उद्योग में माहिर बनाना चाहते हैं युवाओं को
मोदी ने कहा कि पूछताछ में चंद्रशेखर न हथियार का लाइसेंस दिखा पाए, न कारतूस ले जाने की अनुमति का कोई अधिकृत पत्र उनके पास था। मोदी ने कहा कि किताब की जगह कारतूस का शौक रखने वाले को शिक्षा मंत्री बनाकर नीतीश कुमार युवाओं को सरकारी नौकरी पाने लायक नहीं, बल्कि अपहरण उद्योग चलाने में माहिर बनाना चाहते हैं।
भाजपा कार्यकर्ताओं से बोले आरसीपी, यथाशीघ्र अच्छा समाचार मिलेगा
सारण के मशरक महावीर चौक पर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। आरसीपी अपने काफिले के साथ गोपालगंज जा रहे थे। मशरक महावीर चौक पर उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सभी को यथाशीघ्र अच्छा समाचार मिलेगा। थोड़ी प्रतीक्षा कीजिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में उन्होंने कहा कि आप सब जानते हैं कि वे कभी भी पलटी मार देते हैं। अब बिहार में जंगल राज की आहट सुनाई भी पड़ने लगी है। अमनौर व तरैया में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
source – jagran
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here