सुविधा : इको पार्क में नौका विहार के लिए बढ़ेगी नावों की संख्या

संवाददाता, पटना पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने रविवार को इको पार्क सह राजधानी वाटिका का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि राजधानी वाटिका पटनावासियों सहित राज्यभर से आये पर्यटकों के लिए आकर्षण और मनोरंजन का केंद्र बन गया है. भाग-दौड़ की जिंदगी से कुछ घंटों के सुकून के लिए लोग यहां आ रहे हैं. राजधानी वाटिका के निरीक्षण और भ्रमण के क्रम में विभाग के पदाधिकारी को कई अहम निर्देश भी दिये. नौका विहार का आनंद लेते हुए डॉ प्रेम कुमार ने पदाधिकारियों को कहा कि बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आ रहे हैं. वाटिका में पर्यटकों की संख्या के हिसाब से बैठने की व्यवस्था को और बढ़ाया जाये. नौका विहार के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक लाइन में खड़े हैं. अतः पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए नयी नावों की व्यवस्था भी करने की आवश्यकता है. नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा हस्तांतरित 37 नये पार्कों का विकास 2024- 25 में बेहतर तरीके से किया जाये. पूर्व से हस्तांतरित 102 पार्कों का प्रबंधन बेहतर करें. पीएमसीएच में लगेंगी दो नयी डायलिसिस मशीनें संवाददाता, पटना पीएमसीएच में आने वाले मरीजों के लिए राहत की खबर है. यहां किडनी से संबंधित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शासन द्वारा दो और नयी डायलिसिस मशीनें स्थापित करने का निर्णय लिया गया है. बीएमआइसीएल की देखरेख में ये मशीनें जल्द ही उपलब्ध करायी जायेंगी. साथ ही यहां मशीनों की संख्या 32 हो जायेंगी. इसके अलावा यहां आठ नये सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से बहाल किये जायेंगे. अस्पताल प्रशासन की ओर से यहां कुल आठ सीनियर रेजिडेंट के पद स्वीकृत किये गये थे. इस पर जल्द बहाली करने का निर्णय हाल ही में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में लिया गया. 24 घंटे डायलिसिस करने की बनायी गयी है योजना : जानकारों की मानें तो यहां पिछले दिनों पांच मशीनें खराब हो गयी थीं. संबंधित मशीन के पार्ट का टर्म पूरा हो गया था. इसके बाद मशीन का पार्ट लगाया गया और खराबी दूर की गयी. वर्तमान में करीब 45 से 60 मरीज प्रतिदिन आते हैं. इनमें से 15 से 20 मरीज का ही डायलिसिस हो पाता था. नयी मशीनें आने से मरीजों को 24 घंटे डायलिसिस की सुविधा देने की योजना भी अब शुरू कर दिया जायेगा. दावा किया जा रहा है कि अगले महीने से 24 घंटे डायलिसिस करने की सुविधा मरीजों के लिए बहाल कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post सुविधा : इको पार्क में नौका विहार के लिए बढ़ेगी नावों की संख्या appeared first on Prabhat Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *