सुभाष चौक क्रॉसिंग खुलने के दूसरे दिन भी जाम से कराहता रहा गोविंदपुर, बड़े हादसे का अंदेशा
Dhanbad News: धनबाद के गोविंदपुर बाजार स्थित सुभाष चौक क्रॉसिंग खुलने के दूसरे दिन शनिवार को भी जाम से गोविंदपुर कराहता रहा. सुबह से शाम तक जीटी रोड (एनएच-19) के कोलकाता एवं दिल्ली लेन पर जाम लगा रहा. दोनों लेन पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रही. उसमें फंसे वाहन दिन भर रेंगते रहे. जीटी रोड के जाम का जबरदस्त प्रभाव धनबाद रोड, टुंडी रोड, बलियापुर रोड एवं साहेबगंज रोड पर भी पड़ा.
चौक पर बढ़ा चौतरफा दबाव
सुभाष चौक क्रॉसिंग खुलते ही चौक पर चौतरफा दबाव आ गया. टुंडी रोड से आने वाले वाहन धनबाद, बरवाअड्डा, बलियापुर या निरसा की ओर जाने के लिए इसी चौक से मुड़ने लगे. यही हाल बलियापुर की ओर से आने वाले वाहनों का भी रहा. टुंडी या बलियापुर की ओर से आने वाले वाहनों को चालक मनमाने ढंग से चौक क्रॉस करते रहे. इससे जाम की समस्या और भी विकराल होती गयी. व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस कहीं नजर नहीं आयी. शुक्रवार की शाम अत्यधिक जाम लगने पर कुछ देर के लिए पुलिस ने व्यवस्था संभाली थी, जिससे कुछ राहत भी मिली थी. परंतु, शनिवार को वह भी नदारद रही.
लोगों को आवाजाही में हुई परेशानी
गोविंदपुर ऊपर बाजार से साहेबगंज मोड़ तक जीटी रोड (एनएच-19) पर एक किलोमीटर सड़क पर जाम की वजह से दिन भर गाड़ियां रेंगती रहीं. शनिवार को दिन भर यहां रह-रह कर जाम लगता रहा. इससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम में एंबुलेंस से लेकर स्कूली के बस भी जाम में फंस गये थे. इस चौराहे पर अफरा-तफरी की स्थिति है, जिससे यहां कभी भी बड़े हादसे का अंदेशा जताया जा रहा है. ट्रक, कार व बाइक सवार वाले मनमाने ढंग से क्रॉसिंग से बलियापुर रोड या टुंडी रोड की तरफ अपनी गाड़ी मोड़ दे रहे हैं. इस वजह से जीटी रोड का दिल्ली व कोलकाता लेन पर वाहनों की लंबी कतार लग जा रही है.
वाहन चालकों की मनमानी चरम पर
यह जाम तब और खतरनाक रूप अख्तियार कर लेता है, जब रतनपुर की ओर से बाजार आने वाले ऑटो या दूसरे चार चक्का वाहन ऊपर बाजार मोड़ से घूमकर बाजार आने के बजाय साहिबगंज मोड़ से ही रांग साइड चलकर बाजार आ जाते हैं. यह सड़क दुर्घटना के लिए तो खतरनाक है ही, जाम को भी भयंकर बना देता है. रॉन्ग साइड ड्राइव पर सख्ती से पाबंदी लगाकर सड़क दुर्घटना तथा जाम को कम कर सकते हैं. बाजार के दुकानदारों ने बताया कि बिना व्यवस्था व ट्रैफिक पुलिस की तैनाती के मुख्य क्रॉसिंग खोल देने से बाजार में जाम की समस्या और बढ़ गयी है. गोविंदपुर के सुभाष चौक के चौराहे, ऊपर बाजार व साहेबगंज मोड़ पर लगभग 10 ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जरूरत है.
इस वजह से लग रहा जाम
जाम लगने की वजह ट्रैफिक पुलिस के जवानों की क्रॉसिंग पर तैनाती नहीं होना, रांग साइड से कुछ वाहनों का आवागमन, चौड़ीकरण के नाम पर सड़क पर बने गड्ढे, टुंडी व बलियापुर रोड की फुटपॉथ का अतिक्रमण, मुख्य बाजार में सड़क किनारे टेंपो व दुकानें लगना है.
रोजाना यात्रियों को हो रही है परेशानी
जाम की वजह से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों के साथ-साथ मरीज, स्कूल जाने वाले बच्चे, काम पर जाने वाले लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
एलिवेटेड रोड ही एक मात्र विकल्प, ट्रैफिक पुलिस की हो तैनाती
गोविंदपुर के लोगों ने कहा कि हम लोगों ने सिर्फ सुभाष चौक क्रॉसिंग खोलने की ही मांग नहीं की थी. इसके साथ ही हम लोगों की मांग सुभाष चौक के निकट जेब्रा लाइन बनाने, चौक पर सिग्नल लाइट लगाने, सुभाष चौक, ऊपर बाजार मोड़ व साहिबगंज रोड मोड़ में ट्रैफिक पुलिस तैनात करने तथा बाजार में जीटी रोड के किनारे की फुटपाथ दुकानों को माडा मैदान में स्थानांतरित करने की भी मांग की थी, परंतु एनएचएआइ ने सुभाष चौक क्रॉसिंग खोलकर सिर्फ एक मांग ही स्वीकार की, जिससे स्थिति इतनी भयंकर में बनती जा रही है. लोगों का मानना है कि इसका एकमात्र विकल्प एलिवेटेड रोड ही है. जब तक एलिवेटेड रोड का निर्माण नहीं हो जाता, तब तक चौक पर ट्रैफिक पुलिस तैनात किया जाए.
ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण
जिला परिषद सदस्य सोहराब अंसारी ने कहा कि गोविंदपुर प्रशासन की विफलता के कारण पिछले दो दिनों से सड़क जाम लग रहा है. एनएचएआइ ने जानलेवा ठाकुरबारी क्रॉसिंग को बंद कर एवं सुभाष चौक क्रॉसिंग को खोलकर सराहनीय काम किया है, परंतु प्रशासन की मुस्तैदी नहीं होने से जाम की यह स्थिति है. दो दिनों के जाम के बाद भी यहां ट्रैफिक पुलिस की प्रतिनियुक्ति नहीं की गई है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.
जाम की समस्या पर सिंदरी विधायक ने एसएसपी से की बात
सिंदरी के माले विधायक बबलू महतो ने गोविंदपुर में जीटी रोड के भीषण जाम को लेकर शनिवार को एसएसपी से बात की और सुभाष चौक पर ट्रैफिक पुलिस की प्रतिनियुक्ति की अपील की. विधायक ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था होने से जाम की समस्या का समाधान हो जाएगा. जाम रहने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है. स्कूली बसों का गोविंदपुर बाजार में प्रवेश नहीं होने से बच्चों को ज्यादा कठिनाई हो रही है. जाम में एंबुलेंस भी फस जा रहे हैं. एसएसपी ने विधायक को कहा कि गोविंदपुर में ट्रैफिक पुलिस की प्रतिनियुक्ति कर दी जायेगी. इससे जाम की समस्या का समाधान होगा.
Also Read
DHANBAD NEWS : पीजी गणित विभाग की छात्रा अंजलि प्रकाश ओवर ऑल टॉपर
DHANBAD NEWS : सुपर स्पेशियलिटी के लिए 46 विशेषज्ञ चिकित्सकों की होगी नियुक्ति