सुबह-सुबह DTO के घर विजिलेंस टीम की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का मामला

Raid in Bihar: बिहार के नालंदा जिले के डीटीओ के घर विजिलेंस टीम की छापेमारी जारी है. टीम डीटीओ के घर को अंदर से बंद कर दस्तावेजों की जांच कर रही है. आय से अधिक संपत्ति का मामला बताया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर…

Vigilance Raid in Bihar: स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने आज (शुक्रवार) सुबह नालंदा जिला के परिवहन अधिकारी अनिल कुमार दास के किराए के मकान पर छापामारी की. जानकारी के अनुसार, विजिलेंस टीम की यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले से जुड़ी बताई जा रही है. सुबह करीब 6 से 7 बजे के बीच विजिलेंस की दो गाड़ियां बिहारशरीफ स्थित डीटीओ के किराए के फ्लैट पर अचानक पहुंचीं. डीएसपी चंद्र भूषण सिंह के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम ने फ्लैट को अंदर से बंद कर जांच अभियान शुरू किया.

मीडिया को अंदर जाने की अनुमति नहीं

फिलहाल डीटीओ अनिल कुमार दास के घर पर छापामारी जारी है. इस वजह से मीडिया को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई है. विजिलेंस  टीम के अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं. बता दें, अनिल कुमार दास मूल रूप से जमुई जिले के रहने वाले हैं. नालंदा डीटीओ पद संभालने से पहले अनिल कुमार दास मुजफ्फरपुर में अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) के रूप में कार्यरत रहे हैं. विजिलेंस टीम की कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है, और मामले की जांच जारी है.

खबर अपडेट की जा रही है…

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *