सुबह उठते ही गूगल पर ढूंढा ‘बिलीव’ इमोजी और वालपेपर पर लगाया, जीत के बाद सिराज का बयान

ENG vs IND: मोहम्मद सिराज के शब्दकोष में असंभव शब्द नहीं है और उन्हें हमेशा से यकीन था कि वह आखिरी टेस्ट में किसी भी स्थिति से भारत को जीत दिला सकते हैं. सिराज ने जीत के बाद कहा, ‘मैं सुबह उठा और अपने फोन पर गूगल चेक किया. इसके बाद बिलीव इमोजी वॉलपेपर निकाला और खुद से कहा कि मैं देश के लिये यह करूंगा.’ जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में सिराज ने सीरीज में 185.3 ओवर डालकर 23 विकेट चटकाये. वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है. इंग्लैंड को आखिरी दिन मैच और श्रृंखला जीतने के लिये 35 रन और भारत को चार विकेट की जरूरत थी. searched for ‘Believe’ emoji and put it on my wallpaper Siraj statement after victory

आखिरी दिन सिराज ने चटकाए 3 विकेट

सिराज ने आखिरी चार में से तीन विकेट चटकाकर भारत को छह रन से अविस्मरणीय जीत दिलाई. उन्होंने दूसरी पारी में 30.1 ओवर में 104 रन देकर पांच विकेट चटकाये. उन्होंने मैच के बाद जियो हॉटस्टार पर दिनेश कार्तिक से कहा, ‘मुझे हमेशा से यकीन था कि किसी भी स्थिति से जीत दिला सकता हूं और सुबह यही किया.’ हैदराबाद के इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘मेरी एक ही रणनीति थी कि सही जगह पर गेंद डालनी है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि विकेट मिलते हैं या रन जाते हैं.’ चौथे दिन रविवार को सिराज ने शतक जमाने वाले हैरी ब्रूक का 19 के स्कोर पर कैच पकड़ने में गलती कर दी थी और छक्का चला गया था.

ब्रूक के कैच पर क्या बोल सिराज

ब्रूक वाले हादसे के बारे में पूछे जाने पर सिराज ने कहा, ‘जब मेरे साथ हादसा हुआ , तो मुझे लगा कि मैच हाथ से निकल गया. अगर हम कल ऐसा कर लेते, तो मैच बिल्कुल अलग होता. मैंने इसके बारे में सोचा क्योंकि यह खेल बदलने वाला क्षण था, लेकिन जिस तरह से हमने वापसी की वह सराहनीय था. जब मैं आज सुबह उठा, तो मैंने खुद से कहा, मैं खेल बदल दूंगा और ‘विश्वास’ का एक इमोजी गूगल किया और उसे अपने वॉलपेपर पर लगा लिया.’ इंग्लैंड के खिलाफ निर्णायक पांचवें टेस्ट में भारत की जीत के शिल्पकार रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा कि उन्हें हमेशा से यकीन था कि वह किसी भी स्थिति से टीम को जीत दिला सकते हैं और उन्होंने यही किया.

पहले सत्र में ही सिराज ने हासिल कर ली लय

सिराज ने पांचवें दिन की शुरुआत में ही लय बना दी, अपने पहले ही ओवर में जेमी स्मिथ को आउट करके इंग्लैंड पर दबाव बना दिया. इसके बाद उन्होंने जेमी ओवरटन को आउट करके उनकी उम्मीदों को और झटका दिया. बाद में गस एटकिंसन को आउट करके मैच अपने नाम कर भारत को यादगार जीत दिलाई. 31 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी योजना के बारे में भी बताया और कहा कि वह इस बारे में बिल्कुल स्पष्ट थे कि वह कुछ अलग करने की कोशिश नहीं करेंगे, बल्कि अपनी लाइन और लेंथ के साथ निरंतरता बनाए रखेंगे, जिसका उन्हें और भारत को अच्छा लाभ मिला.

ये भी पढ़ें…

विराट के साथ रिलेशनशिप को लेकर तमन्ना भाटिया ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बहुत तकलीफ होती है…

सारा तेंदुलकर को ऑस्ट्रेलिया सरकार ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, 11,39,76,20,000 रुपये वाले अभियान का बनेंगी हिस्सा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *