सासाराम RPF ने तस्करों का किया भंडाफोड़, 225 तोता 6 तीतर के साथ दो गिरफ्तार
Bihar News: बिहार के सासाराम में आरपीएफ ने कोलकाता मेल से तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 225 तोता व 6 तीतर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्कर पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के साजनपुर रोड,14 नंबर कॉलोनी निवासी मृदु राजवंशी के बेटे तारक राजवंशी व पटना जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र के मो. रजाक के बेटे मो. सरफराज उमर बताया जा रहा है.
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने क्या बताया
इसकी जानकारी आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 12322 कोलकत्ता मेल सासाराम स्टेशन पर पहुंची. वैसे ही आपरेशन वाइल्डलाइफ के तहत आरपीएफ़ सासाराम के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया. जांच के दौरान जनरल कोच में बंद पिंजरे में बंद 225 तोता व 06 तीतर के साथ दो लोग बैठे थे. पूछ ताछ के दौरान दोनों ने बताया कि प्रयागराज के छेओकी से वर्द्धमान ले जा रहे थे. जिसके सम्बन्ध में कोई बैध कागजात नही पाया गया.
Also Read: पदभार ग्रहण के बाद एक्शन में बगहा एसडीएम, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
सभी पक्षियों को वन विभाग भेज दिया गया
ऊक्त दोनो तस्करों और सभी पक्षियों को वन विभाग सासाराम को उचित कार्यवाही के लिए सुपुर्द कर दिया गया.अभियान में उप निरीक्षक डी एस राणावत, सहायक उप निरीक्षक दिलीप कुमार,आरक्षी पंकज सिंह, आरपीएफ़ सिपीडीएस टीम के अवर निरीक्षक संदीप कुमार ,आरक्षी कुंदन कुमार, आरक्षी आनन्द कुमार आदि शामिल थे.
ये भी पढ़ें : छपरा में हुआ बड़ा हादसा, सैकड़ों लोग हुए घायल