सावधान! दो दिन में सामने आए डेंगू के 12 नए केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 334 के पार

Muzaffarpur News: जिले में डेंगू के मामले में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है. बीते दिनों में एक दर्जन से अधिक मामले सामने आए हैं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. सिविल सर्जन ने सभी प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. जिले में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 334 के पार कर गई है. ठंड बढ़ने के साथ साथ जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. बीते दो दिनों में 12 नए मामले सामने आए हैं. मुशहरी, कांटी और मीनापुर प्रखंड में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. शहरी क्षेत्रों में भी डेंगू ने अपना पांव पसार लिया है. सभी MOIC को निर्देश दिया गया है कि जिन क्षेत्रों में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं उन क्षेत्रों में फॉगिंग के काम में तेजी लाई जाए. 

ये हैं डेंगू के प्रमुख लक्षण

डेंगू के मरीजों में तेज बुखार, मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द, सिर में दर्द जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. इसके अलावा आंखों मे दर्द, जी मिचलाना और उल्टी होना जैसे लक्षण भी दिखते हैं. गंभीर मामलों में नाक, मुंह व मसूड़ों से खून आना और स्किन पर चकत्ता उभरने जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

कैसे फैलता है डेंगू

बता दें, डेंगू लोगों में एडीज प्रजाति की मादा मच्छरों के काटने से फैलता है. कभी-कभी टाइगर मच्छर यानी एडीज एल्बोपिक्टस के काटने से भी यह बीमारी फैलती है. जब एडीज प्रजाति का मच्छर किसी संक्रमित व्यक्ति को काटता है और उसके बाद वह स्वस्थ व्यक्ति को काटता है, जिससे वह भी संक्रमित हो जाता है. बता दें, यह वायरस गर्भवती महिला से उसके शिशु में या रक्तदान के माध्यम से भी फैल सकता है.

ALSO READ: Muzaffarpur News: मीनापुर में पुलिस पर रोड़ेबाजी और फायरिंग, फरार आरोपित को पकड़ने गई थी टीम

ऐसे करें बचाव

एडीज मच्छर जमे हुए पानी में पनपते हैं. ऐसे में घर के कूलर, पानी टंकी, चिड़ियों के लिए बर्तन में रखे गए पानी, फ्रिज के ट्रे और पौधों के गमलों में पानी को अधिक समय तक पानी जमा न होने दें. उसे हमेशा बदलते रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *