सारोगोरा पंचायत के सामुदायिक भवन में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

पोठिया.जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज द्वारा पोठिया प्रखंड के सारोगोरा पंचायत स्थित सामुदायिक भवन में पैनल अधिवक्ता प्रणव कुमार झा के नेतृत्व में जागरूकता अभियान के तहत स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ शिविर का आयोजन किया गया.जागरूकता अभियान के तहत आयोजित शिविर में ग्रामीणों को कानून एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. बताते चले की जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सौजन्य से जागरूकता कार्यक्रम किशनगंज जिला के सातों प्रखंडों के पंचायतों में किया जा रहा है. इसीक्रम में पोठिया प्रखंड के सारोगोरा पंचायत में पैनल अधिवक्ता प्रणव कुमार झा के द्वारा उपस्थित लोगों को कानून से संबंधित जानकारी दी गयी.

बताते चले कि शिविर से जानकारी प्राप्त कर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग लाभान्वित हो रहें हैं.वहीं शिविर में आए लोगों को पुलिस थाने में आम नागरिकों के अधिकार एवं गिरफ्तार व्यक्तियों के अधिकार,गवाह सुरक्षा योजना,विधिक सेवा प्राप्त करने के तरीके,राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के विभिन्न योजनाओं,सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं, लोक अदालत से कैसे लाभ लिया जाए,मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति के लिए सरकार के द्वारा दी जा रही लाभ, धारा 265 के तहत आम नागरिकों को क्या सुविधा दी जा रही है,के बारे में विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी गई.वहीं शिविर में मौजूद लोगों को पैनल अधिवक्ता प्रणव कुमार झा द्वारा न्यायालयों में लंबित मामलों को आपसी राजीनामा के आधार पर सुलझाने के लिए आगामी 13 जुलाई को आयोजित लोक अदालत की जानकारी दी गई,व लोक अदालत में आकर अपनी समस्या का समाधान करने का अपील की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post सारोगोरा पंचायत के सामुदायिक भवन में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित appeared first on Prabhat Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *