सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था फेल, ओडिशा व बंगाल के भरोसे बहरागोड़ा के लोग

प्रकाश मित्रा, बहरागोड़ा

पूर्वी सिंहभूम जिले का बहरागोड़ा प्रखंड तीन राज्यों (झारखं, ओडिशा व पश्चिम बंगाल) के संगम पर बसा है. प्रखंड की सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था आज भी चौपट है. हर चुनाव के बाद नये विधायक से लोग व्यवस्था में सुधार की मांग करते रहे हैं. हालांकि, आज भी व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ है. यहां सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) और तीन पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) हैं. सीएचसी में चिकित्सक हैं, मगर विशेषज्ञ नहीं हैं. इस कारण गंभीर मरीज को पड़ोसी राज्य में इलाज कराने जाना पड़ता है. इसमें आर्थिक के साथ शारीरिक परेशानी होती है. यहां ए ग्रेड नर्स, विशेषज्ञ चिकित्सक जैसी मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता है.

1.5 करोड़ रुपये बना ट्रॉमा सेंटर का उपयोग नहीं

बहरागोड़ा प्रखंड के कोटशोल (माटिहाना) मौजा में वर्ष 2008 में लगभग 1.5 करोड़ रुपये की लागत से ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कराया गया था. उक्त योजना को तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री केंद्र सरकार सुषमा स्वराज और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी की पहल पर स्वीकृति मिली थी. राज्य का पहला ट्रॉमा सेंटर बहरागोड़ा में बना. दुर्भाग्यवश यह केंद्र निर्माण के मूल उद्देश्य को कभी पूरा नहीं कर सका.

उपकरण हैं, लेकिन चिकित्सक नहीं

ट्रॉमा सेंटर में आकस्मिक चिकित्सा संबंधित आवश्यक उपकरण व उपस्कर लगाये गये हैं, लेकिन चिकित्सक की नियुक्ति नहीं की गयी. यहां पर ऑर्थोपेडिक व सर्जन की नितांत आवश्यकता है. बाद के दिनों में पारा मेडिकल के स्टाफ सहित कभी-कभी सामान्य चिकित्सक कुछ समय के लिए प्रतिनियुक्ति किये जाते रहे हैं.

खंडहर में तब्दील हो रहा है ट्रामा सेंटर

उद्घाटन के 14 वर्ष बाद भी ट्रॉमा सेंटर बदहाल है. भवन जर्जर हो गया है. दरवाजों में दीमक लग चुकी है. चिकित्सा उपकरणों में जंग लग गयी है. प्रदेश की किसी सरकार ने इसकी सुधि नहीं ली. अगर ट्रॉमा सेंटर को व्यवस्थित ढंग से चलाया जाता, तो सड़क दुर्घटना में घायल दर्जनों लोगों की जान बच जाती.

–कोट–

ट्रॉमा सेंटर को चालू करना मेरी प्राथमिकता होगी. बहरागोड़ा की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर प्रयासरत हूं. जन समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को अवगत करा चुका हूं. जल्द स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार होगी.– समीर मोहंती, विधायक, बहरागोड़ा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *