सबकी नाक में दम करने आज आ रहा है दुनिया का सबसे पतला फोन, डिज़ाइन मिलेगा एकदम प्रीमियम

मोटोरोला एज 50 आज भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है. लॉन्चिंग फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी. इस फोन को लेकर एक खास बात जा कही गई है, वह ये है कि ये दुनिया का सबसे पतला MIL-810H  मिलेट्री ग्रेडेट फोन होगा. साथ ही इसका कैमरा भी   काफी खास होने वाला है. फ्लिपकार्ट पर इस फोन के लिए माइक्रोसाइट लाइव की गई है, जहां से फोन का डिजाइन और कलर ऑप्शन पता चल गया है.   ऐसा लग रहा है कि फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा.

साथ ही ये भी कंफर्म हो गया है कि इस फोन को पैंटोन फज़, जंगल ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा. फोन को वेगन लेदर फिनिश और कोओवला ग्रे शेड में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- AC को इस सेटिंग पर चलाया तो आधा हो जाएगा बिजली बिल! इस ट्रिक से एक्सपर्ट्स भी रहते हैं अनजान

मोटोरोला एज 50 में 6.67 इंच का 1.5 3D कर्व्ड pOLED स्क्रीन मिलेगी, और ये 1900 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल और स्मार्ट टच फीचर के साथ आएगा. ये 4nm स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC से लैस होगा. फोन के 256GB स्टोरेज वेरिएंट को वर्चुअल रैम से बढ़ाया जा सकता है. फोन तीन साल के OS अपग्रेड और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट को सपोर्ट करेगा.

कैमरे के तौर पर मोटोरोला एज 50 मोटो AI फीचर्स सपोर्टेड 50-मेगापिक्सल सोन-लिटिया 700C प्राइमरी सेंसर से लैस होगा. फोन कैमरा यूनिट में 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर और अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 13-मेगापिक्सल सेंसर भी शामिल होगा. फोन के फ्रंट कैमरे में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा.

ये भी पढ़ें- आपकी इन 4 गलतियों की वजह से हमेशा के लिए बर्बाद हो सकता है फोन कैमरा, इनमें से दो तो हर लोग करते हैं

पावर के लिए मोटोरोला एज 50 में 68W वायर्ड टर्बोपावर और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी. फोन को धूल और पानी से बचाने के लिए IP68 रेटिंग मिलेगी, और ये MIL-810H सर्टिफिकेशन के साथ भी आएगा.

सिक्योरिटी के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा. कीमत को लेकर तो फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि फोन को प्रीमियम सेगमेंट में पेश किया जाएगा.

Tags: Mobile Phone, Tech news

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *