संस्कृतसाहित्ये लेखिकाः

संस्कृतसाहित्ये लेखिकाः

SANSKRIT- संस्कृत

[ 1 ] आधुनिक काल की संस्कृत कवयित्री कौन हैं ?

(A) तिरुमलम्बा
(8) विजयाका
(C) सुलभा
(D) पण्डिता क्षमा राव

Answer ⇒ D

[ 2 ] वर्तमान काल की संस्कृत लेखिका कौन हैं ?

(A) गङ्गा देवी
(B) सुलभा
(C) मिथिलश कुमारी मिश्र
(D) विजयाङ्का

Answer ⇒ C

[ 3 ] ‘संस्कृतसाहित्ये लेखिकाः’ किस प्रकार का पाठ है ?

(A) कथा
(B) नाटक
(C) वार्तालाप
(D) निबंध

Answer ⇒ D

[ 4 ] अथर्ववेद में कितने ऋषि-पत्नियों का वर्णन है ?

(A) 20
(B) 25
(C) 24
(D) 5

Answer ⇒ D

[ 5 ] लौकिक संस्कृत साहित्य में कितने कवयित्रियों का वर्णन है ?

(A) 30
(B) 40
(C) 25
(D) 50

Answer ⇒ B

[ 6 ] लौकिक संस्कृत साहित्य में कवयित्रियों के कितने पद्य है ?

(A) 150
(B) 100
(C) 200
(D) 250

Answer ⇒ A

[ 7 ] विजयांका का काल किस शताब्दी में माना गया है ?

(A) 10 वीं
(B) 12 वीं
(C) 8 वीं
(D) 9 वीं

Answer ⇒ C

[ 8 ] पण्डिता क्षमा राव द्वारा रचित ‘सत्याग्रह गीता’ किसके दर्शन द्वारा प्रभावित है ?

(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) रानी लक्ष्मीबाई
(D) इन्दिरा गाँधी

Answer ⇒ A

[ 9 ] पण्डित क्षमाराव के पिता कौन थे ?

(A) पंडित शंकर पांडुरंग
(B) याज्ञवल्क्य
(C) अच्युतराय
(D) कम्पनराय

Answer ⇒ A

[ 10 ] क्षमाराव ने किसकी रचना की ?

(A) मधुराविजयम्
(B) ग्रामज्योति
(C) शंकररचितम्
(D) नीतिश्लोक

Answer ⇒ C

[ 11 ] याज्ञवल्क्य की पत्नी कौन थीं ?

(A) मैत्रेयी
(B) सुलभा
(C) देवकुमारिका
(D) रामभद्राम्बा

Answer ⇒ A

[ 12 ] याज्ञवल्क्य ने आत्मतत्त्व की शिक्षा किसको दी थी ?

(A) मैत्रेयी को
(B) गार्गी को
(C) सुलभा को
(D) रामभद्राम्बा को

Answer ⇒ A

[ 13 ] याज्ञवल्क्य ने किसकी शिक्षा देते हैं ?

(A) ब्रह्म तत्व
(B) संस्कृत साहित्य
(C) आत्मतत्व
(D) गीता

Answer ⇒ C

[ 14 ] चालुक्य वंश के राजा कौन थे ?

(A) आदित्य
(B) दण्डी
(C) कम्पनराय
(D) चन्द्रादित्य

Answer ⇒ D

[ 15 ] चंद्रादित्य की रानी कौन थी ?

(A) विजयांका
(B) विजयभट्टारिका
(C) गार्गी
(D) मैत्रेयी

Answer ⇒ B

[ 16 ] विजयनगर का राजा किस भाषा का संरक्षण का प्रयास किया ?

(A) संस्कृत
(B) हिन्दी
(C) कन्नड़
(D) बंग्ला

Answer ⇒ A

[ 17 ] ‘मधुराविजयम्’ महाकाव्य की रचनाकार कौन थी ?

(A) विजयांका
(B) गंगादेवी
(C) रामभद्राम्बा
(D) गार्गी

Answer ⇒ B

[ 18 ] ‘गंगादेवी’ के पति कौन थे ?

(A) दण्डी
(B) जनक
(C) चंद्रादित्य
(D) कम्पनराय

Answer ⇒ D

[ 19 ] ‘कम्पनराय’ की पत्नी कौन थी ?

(A) गंगादेवी
(B) विजयांका
(C) विजयभट्टॉरिका
(D) गार्गी

Answer ⇒ A

[ 20 ] अच्युतराय की पत्नी कौन थी ?

(A) गार्गी
(B) विजयांका
(C) तिरुमलाम्बा
(D) गंगादेवी

Answer ⇒ C

[ 21 ] वरदाम्बिका परिणय नामक चम्पुकाव्य के रचनाकार
कौन है ?

(A) तिरुमलाम्बा
(B) विजयांका
(C) गार्गी
(D) गंगादेवी

Answer ⇒ A

[ 22 ] आधुनिक काल की संस्कृत लेखिकाओं में कौन अतीव प्रसिद्ध है ?

(A) विभाराव
(B) आभाराव
(C) क्षमाराव
(D) रमाराव

Answer ⇒ C

[ 23 ] वनमाला भवालकर किस काल की संस्कृति कवयित्री थी?

(A) प्राचीनकाल
(B) अति प्राचीनकाल
(C) मध्यकाल
(D) वर्तमान काल

Answer ⇒ D

[ 24 ] विजय भदारिका किसकी पत्नी थी?

(A) चन्द्रादित्य
(B) चन्द्रगुप्त
(C) चन्द्रकिशोर
(D) चन्द्रशेखर

Answer ⇒ A

[ 25 ] ऋग्वेद में कितनी मन्त्रदर्शनवती ऋषिकाओं का उल्लेख है?

(A) पञ्च
(B) चतुर्विंशतिः
(C) विंशतिः
(D) चत्वारिंशत्

Answer ⇒ B

[ 26 ] महाभारत में किस लेखिका का उल्लेख मिलता है।

(A) गार्गी का
(B) मैत्रेयी का
(C) सुलभा का
(D) यमी का

Answer ⇒ B

[ 27 ] गङ्गा देवी का समय क्या है ?

(A) चौदहवीं सदी
(B) आठवीं सदी
(C) नवमीं सदी
(D) बारहवीं सदी

Answer ⇒ A

[ 28 ] समाज की गाड़ी किससे चलती है ?

(A) भाई और बहन
(B) पुरुष और नारी
(C) राजा और मंत्री
(D) दोस्त

Answer ⇒ B

[ 29 ] सभी भाषाओं के साहित्य में कौन तत्पर है ?

(A) पुरुष
(B) मंत्री
(C) स्त्रियाँ
(D) राजा

Answer ⇒ C

[ 30 ] मैत्रेयी किनकी पत्नी थी ?

(A) शंकराचार्य
(B) याज्ञवल्क्य
(C) दुर्वासा
(D) परशुराम

Answer ⇒ B

[ 31 ] विजयांका किस वर्ण की थी ?

(A) श्यामवर्ग
(B) श्वेत वर्ण
(C) रक्तवर्ण
(D) हरित वर्ण

Answer ⇒ A

[ 32 ] ‘नीलोत्पलदलश्यामा’ किसे कहा गया है ?

(A) मैत्रेयी
(B) विजयांका
(C) गार्गी
(D) यमी

Answer ⇒ B

[ 33 ] नीलोत्पलदलश्यामा ………. सरस्वती।। श्लोक कहाँ से लिया गया है ?

(A) अलसकथा
(B) भारत महिमा
(C) नीतिश्लोक
(D) संस्कृतसाहित्ये लेखिका

Answer ⇒ D

[ 34 ] लौकिक संस्कृत के प्रथम कवयित्री कौन थी ?

(A) गार्गी
(B) विजयभट्टारिका
(C) विजयांका
(D) मैत्रेयी

Answer ⇒ C

[ 35 ] ‘श्यामवर्ण’ कौन थी ?

(A) गंगा देवी
(B) विजयांका
(C) गार्गी
(D) यमी

Answer ⇒ B

[ 36 ] दण्डी ने सर्वशुक्ला किसे कहा ?

(A) विजयांका :
(B) गंगा देवी
(C) विजयभट्टारिका
(D) शीला

Answer ⇒ A

[ 37 ] ‘आत्मतत्व’ की शिक्षा किसे देते हैं ?

(A) इंद्राणी को
(B) गार्गी को
(C) यमी को
(D) मैत्रेयी को

Answer ⇒ D

[ 38 ] दार्शनिक रूप में कौन वर्णित है ?

(A) यमी
(B) मैत्रेयी
(C) अपाला
(D) गार्गी

Answer ⇒ B

[ 39 ] ‘गार्गी’ किनके सभा में विदुषी थी ?

(A) चंद्रगुप्त
(B) अशोक
(C) जनक
(D) दशरथ

Answer ⇒ C

The Complete Educational Website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *