शेयर बाजार में भूचाल, निफ्टी और सेंसेक्स में भारी गिरावट
Share Market: निफ्टी 50 इंडेक्स ने 114.35 अंक यानी -0.51% की गिरावट के साथ 22,345.95 पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 371.29 अंक यानी -0.50% की गिरावट के साथ 73,743.88 पर खुला.
Share Market: इंडियन शेयर बाजारों ने मंगलवार के सात प्रारंभीक सेशन में तेजी की गेरवाट दर्ज करती गई. यह गरवाट अमेरिकी शेयर में हुई तेजी के कारण “ट्रंप अनिश्चिता छूट” नामक के तहत हुआ है.
निफ्टी और सेंसेक्स में गिरावट
निफ्टी 50 इंडेक्स ने 114.35 अंक यानी -0.51% की गिरावट के साथ 22,345.95 पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 371.29 अंक यानी -0.50% की गिरावट के साथ 73,743.88 पर खुला.
ट्रंप नीति नीतिओं की प्रभावीत
बैंकिंग और मार्केट विशेषक अजय बग्गा ने बताया, “अमेरिकी शेयर में ट्रंप के अनिश्चिता छूट के कारण निवेश और खादियां में गुनावान का प्रभाव पड़ रहा है.”
दूसरे एशियाई बाजार भी गिरे
यापान के अन्य ब्याक्तिय स्टॉक इंडेक्स में भी तेजी देखने को मिली. निक्केई 225 इंडेक्स 1.7% गिरावट के साथ गिरा, कोस्पी इंडेक्स 1.23% गिरावट के साथ खुला.
Also Read: मिलिए पाकिस्तान के सबसे अमीर हिंदू से, जिनका नाम गिनीज रिकॉर्ड में दर्ज
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.