शिविर में इलाज के लिए पहुंचे 20 बच्चे

आरबीएसके के एक का प्लास्टर, एक को पटना किया गया रेफर फोटो- गया- 02- शिविर में मौजूद अधीक्षक, उपाधीक्षक व अन्य वरीय संवाददाता, गया एएनएमएमसीएच में सोमवार को हड्डी रोग विभाग में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 20 बच्चों को लेकर पहुंचे थे. इसमें एक का प्लास्टर किया गया और एक को पटना रेफर किया गया. मौके पर अस्पताल अधीक्षक डॉ विनोद शंकर सिंह ने कहा कि बच्चों का इलाज यहां पर मुफ्त में किया जा रहा है. अस्पताल की ओर से बच्चों को बेहतर जीवन देने के लिए हर संभव प्रयास किया जाता है. अस्पताल को-ऑर्डिनेटर डॉ एम इरफान ने बताया कि शिविर में 15 बच्चों को नया जूता दिया गया. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एक अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक 141 बच्चे यहां दिखाने आये हैं. इसमें 70 बच्चों को चंगा कर सामान्य जीवन व्यतीत करने के लिए घर भेज दिया गया है. अन्य बच्चों का यहां पर इलाज चल रहा है. ऑपरेशन, प्लास्टर या फिर ठीक होने के बाद भी इन बच्चों पर नजर रखा जाता है. उन्होंने बताया कि आरबीएसके के तहत लोगों को जागरूकता भी इसके प्रति फैलाया जाता है. जन्मजात चलने से लाचार बच्चों को सामान्य जीवन दिलाने के लिए इस कार्यक्रम को चलाया जा रहा है. मगध मेडिकल अस्पताल में इन बच्चों का इलाज बेहतर डॉक्टरों के निगरानी में किया जाता है. इस मौके पर अस्पताल अधीक्षक डॉ विनोद शंकर सिंह, उपाधीक्षक डॉ एनके पासवान, हड्डी रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार सिंह, आरबीएसके के हॉस्पिटल को-ऑर्डिनेटर डॉ एम इफरान, स्वास्थ्य समिति के उज्ज्वल कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post शिविर में इलाज के लिए पहुंचे 20 बच्चे appeared first on Prabhat Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *