वैश्विक कमजोरी से शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स-निफ्टी टूटे
Stock Market: वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख की वजह से गुरुवार 5 सितंबर 2024 को घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिर गया. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 151.48 अंक टूटकर 82,201.16 और एनएसई निफ्टी 53.60 अंक की गिरावट के साथ 25,145.10 अंक पर बंद हुए. सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 264.85 अंक बढ़कर 82,617.49 अंक और निफ्टी 76.75 अंक उछलकर 25,275.45 अंक पर अपने कारोबार की शुरुआत की थी.
रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर सबसे अधिक 1.41% टूटा
बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 20 कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे. इनमें सबसे अधिक रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.41% टूटकर 2987.15 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया. इसके अलावा, टाटा मोटर्स, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, लार्सन एंड ट्रुबो, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, सनफार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, मारुति सुजुकी इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी गिर गए.
टाइटन के शेयर को सबसे अधिक लाभ
शेयर बाजार में गिरावट के बीच बीएसई की करीब 10 कंपनियों के शेयर मुनाफे में रहे. इनमें सबसे अधिक मुनाफा टाइटन के शेयर को हुआ. इसका शेयर 3.11% लाभ के साथ 3721.40 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया. लाभ कमाने वाले शेयरों में आईटीसी, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक और टीसीएस शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे 450% महंगी हो गई जमीन, फ्लैट बजट से बाहर
एशिया के अधिकांश बाजारों में गिरावट
एशिया के प्रमुख बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट लाभ में रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में कारोबार के दौरान ज्यादातर में गिरावट का रुख था. अमेरिकी बाजारों में बुधवार को मिला-जुला रुख था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 975.46 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे. वैश्विक तेल बाजारों में ब्रेंट क्रूड 1.14% चढ़कर 73.53 डॉलर प्रति बैरल रहा.
इसे भी पढ़ें: सेबी कर्मचारियों का मुंबई में प्रदर्शन, माधबी पुरी बुच के इस्तीफे की मांग ने पकड़ा जोर