विश्वविद्यालय में कार्यरत शिक्षाकर्मियों एवं पेंशनधारियों के जून- जुलाई माह की राशि भुगतान हेतु वेतन विपत्र कोषागार प्रेषित
विश्वविद्यालय में कार्यरत शिक्षाकर्मियों एवं पेंशनधारियों के जून- जुलाई माह की राशि भुगतान हेतु वेतन विपत्र कोषागार प्रेषित
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के दो माह के वेतन मद की राशि एवं पेंशनधारियों के जून- जुलाई माह की राशि भुगतान हेतु वेतन विपत्र विश्वविद्यालय द्वारा दरभंगा कोषागार को आज भेज दिया गया। ज्ञातव्य हो कि राज्य सरकार द्वारा 2 माह के वेतन एवं पेंशन की राशि आज ही 12 बजे दिन में प्राप्त होने के उपरांत विश्वविद्यालय ने सारी विधिवत् प्रक्रिया त्वरित गति से पूर्ण करते हुए अपराह्न 3 बजे भुगतान हेतु वेतन विवरणी दरभंगा कोषागार को उपलब्ध करा दिया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य सरकार से प्राप्त राशि के दिन ही विश्वविद्यालय द्वारा भुगतान हेतु दरभंगा कोषागार को भेजा जाना विश्वविद्यालय की बदलती कार्य- संस्कृति का परिणाम है। उन्होंने कार्यरत शिक्षाकर्मियों एवं पेंशनधारियों को बधाई देते हुए विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों तथा उनके सहयोगियों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर मुश्ताक अहमद ने कहा कि कुलपति महोदय के निर्देश के आलोक में विश्वविद्यालय की कार्य- पद्धति में अमूलचूल परिवर्तन हुआ है, जिसका परिणाम सामने आ रहा है। भविष्य में होने वाले अन्य कार्यों में भी सार्थक परिणाम देखने को मिलेगा। उन्होंने विश्वविद्यालय के दक्ष पदाधिकारियों एवं कर्मठ सहयोगियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इसका लाभ विश्वविद्यालय के छात्र- छात्राओं तथा शिक्षक- शिक्षकेतर कर्मियों के साथ ही पेंशनधारियों को भी मिल रहा है। कुलसचिव ने वित्त पदाधिकारी कैलाश राम, सहायक वित्त पदाधिकारी डा श्रीमोहन झा, पेंशन पदाधिकारी डा सुरेश पासवान एवं वित्त शाखा व पेंशन शाखा के कर्मियों की टीम के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here