वाणिज्य कर विभाग द्वारा लालबाग के अजन्ता बूट हाउस में की गयी छापेमारी

वाणिज्य कर विभाग द्वारा लालबाग के अजन्ता बूट हाउस में की गयी छापेमारी

वाणिज्य कर विभाग द्वारा लालबाग के अजन्ता बूट हाउस में की गयी छापेमारी

दरभंगा, वाणिज्य कर आयुक्त-सह-सचिव बिहार, पटना के निदेश के आलोक में. अजन्ता बूट हाउस, साइंस कॉलेज के समीप लालबाग, दरभंगा के विरूद्ध वाणिज्य कर विभाग, दरभंगा अंचल, दरभंगा एवं अन्वेषण ब्यूरो, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा के पदाधिकारीयों के संयुक्त दल द्वारा निरीक्षण/जाँच की कार्रवाई की गयी।
उक्त व्यवसायी द्वारा कई महीने से 100 प्रतिशत ITC का उपभोग किया जा रहा था, परन्तु SGST Cash का भुगतान नहीं किया जा रहा है, व्यवसायी को कई बार कर भुगतान करने हेतु विभाग द्वारा सम्पर्क कर सूचना दी गयी, परन्तु व्यवसायी द्वारा SGST Cash का भुगतान फिर नहीं किया गया।
फलतः व्यवसायी के विरूद्ध विभाग को कार्रवाई करने हेतु बाध्य होना पड़ा।

निरीक्षण के क्रम में बड़े पैमाने पर अनियमितता पायी गयी है, जिसमें लाखों रूपये की कर चोरी की संभावना है। अभी तक चार अनाधिकृत गोदामों का पता चला है, जिसकी जाँच जारी है।
निरीक्षण दल में वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारियों में विवेक कुमार, कुशेश्वर राउत, संजय कुमार, नागेन्द्र प्रसाद, सरिता कुमारी शामिल हैं।
इनके समक्ष व्यवसायी द्वारा उपलब्ध कराये गये कागजातों एवं गोदामों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि वाणिज्य कर विभाग , दरभंगा में लगभग 200 बड़े व्यवसायियों द्वारा 100 प्रतिशत ITC का उपभोग किया जा रहा है, किन्तु Value Addition (मुनाफा ) पर SGST Cash का भुगतान बार-बार सूचना देने के बावजूद भी नहीं किया जा रहा है, उनके विरूद्ध भी विभाग द्वारा माल एवं सेवा कर अधिनियम 2017 के तहत् विधिसम्मत् Stock Verification/Inspection की कार्रवाई की संभावना है।
पिछले सप्ताह दरभंगा अंचल में चार बड़े व्यवसायी, जिनमें अली ट्रेडिंग कम्पनी, घनश्यामपुर, कलांदी ट्रेडिंग कम्पनी, हायाघाट, एम.एस. ट्रेडर्स, भटयारीसराय आदि का स्थल जाँच करायी गयी, जाँचोपरांत सभी फर्म अस्तित्वहीन पाये गये।

ये सभी करोड़ों का E-way Bill Generate करने के उपरांत कर की चोरी में संलिप्त पाये गये, इनके विरूद्ध माल एवं सेवा कर अधिनियम् 2017 के विभिन्न धाराओं के तहत् निबंधन को रद्द करते हुए अन्य वैधानिक कार्रवाई भी की जा रही है।
कर चोरी करने वालें के विरुद्ध वाणिज्य कर विभाग की पैनी नजर है, आने वाले दिनों में भी ऐसे व्यवसायियों के विरूद्ध सख्त विभागीय कार्रवाई की जायेगी।
उपरोक्त जानकारी राज्य कर अपर आयुक्त (प्रशासन), दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा एवं राज्य कर संयुक्त आयुक्त (प्रभारी), दरभंगा अंचल, दरभंगा द्वारा साझा की गयी।

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *