वरीय पदाधिकारियों द्वारा किया गया पंचायतों का भ्रमण व निरीक्षण
वरीय पदाधिकारियों द्वारा किया गया पंचायतों का भ्रमण व निरीक्षण
दरभंगा, मुख्य सचिव, बिहार आमिर सुबहानी के आदेश के आलोक में आज जिले के सभी पदाधिकारियों के द्वारा विभिन्न प्रखण्डों के एक-एक पंचायत के सभी योजनाओं यथा – मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अन्तर्गत हर घर नल का जल, घर तक पक्की नली-गली योजना, आंगनवाड़ी केन्द्र, सभी विद्यालय संचालन व्यवस्था, आवासीय छात्रावास, आवासीय विद्यालय, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, समाज कल्याण की पेंशन योजनाएं, भू-राजस्व, जन-वितरण प्रणाली की दुकान, ग्रामीण सड़कों का निर्माण एवं अनुरक्षण, पंचायत सरकार भवन, मनरेगा एवं अन्य योजनाओं की गहन जाँच की गयी।
वरीय पदाधिकारियों द्वारा जाँच में पाई गई स्थिति से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।
उल्लेखनीय है कि जिले के जितने भी प्रखण्ड के वरीय पदाधिकारी है, सभी को एक-एक पंचायत आवंटित किया गया था। इसके साथ ही सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी को भी एक-एक पंचायत आवंटित किया गया।इस प्रकार जिले में आज 57 पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने आवंटित पंचायतों में सभी योजनाओं की वृहद जाँच की गयी।
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here