लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद आज झामुमो की पहली रैली हजारीबाग में, सीएम चंपाई और कल्पना सोरेन होंगे शामिल

रांची : लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद झामुमो पहली बार एक बड़ी रैली का आयोजन हजारीबाग में करने जा रहा है. यह रैली झामुमो हजारीबाग जिला के 45वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर मटवारी गांधी मैदान में गुरुवार को आयोजित की जायेगी. इसमें मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कल्पना सोरेन, राज्य समन्वय समिति के सदस्य फागू बेसरा, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, हजारीबाग जिला संयोजक संजीव बेदिया समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा. मटवारी गांधी मैदान में इसके लिए भव्य पंडाल और मंच बनाया गया है. जिला संयोजक श्री बेदिया ने बताया कि इस रैली में जिले भर से 20 हजार से अधिक झामुमो नेताओं और समर्थकों के शामिल होने की संभावना है.

बताया गया कि इस रैली के जरिये झामुमो शक्ति प्रदर्शन भी करेगा. वहीं, गिरिडीह में अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए मंत्र भी दिये जायेंगे. साथ ही हजारीबाग व कोडरमा संसदीय सीट में गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए कार्यकर्ता क्या करेंगे, इस पर भी दिशा-निर्देश पार्टी की ओर से दिया जायेगा. समन्वय समिति के सदस्य फागू बेसरा ने कहा कि झामुमो का स्थापना दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.

Also Read: देवघर एसपी का तबादला चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल : झामुमो

देश में तानाशाही सरकार झारखंड की चुनी हुई सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजा है. उसका प्रतिरोध 2024 के लोकसभा चुनाव में झारखंड और देश की जनता लेगी. षड्यंत्र करके विपक्षी दल के राज्य सरकारों को अपदस्त कर रही है. डरा-धमकाकर झूठे मुकदमें में जेल भेजा जा रहा है. लोकतंत्र के लिए यह सही नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *