रोजगार एवं सेवाएं
रोजगार एवं सेवाएं
ECONOMICS (अर्थशास्त्र )
[ 1 ] इनमें कौन पूर्णतः सरकारी सेवा है ?
(A) स्वास्थ्य सेवा
(B) शिक्षा संवा
(C) सैन्य सेवा
(D) वायुयान सेवा
Answer ⇒ C |
[ 2 ] कौन-सी सेवा सरकारी सेवा है ?
(A) शिक्षा सेवा
(B) बैंकिंग सेवा
(C) यातायात सेवा
(D) स्वास्थ्य सेवा
Answer ⇒ A |
[ 3 ] सेवा क्षेत्र का निर्माण होता है।
(A) परिवहन सेवाओं द्वारा
(B) संचार सेवाओं द्वारा
(C) वाणिज्य सेवाओं द्वारा
(D) इनमें सभी के द्वारा
Answer ⇒ D |
[ 4 ] भारत में सेवा क्षेत्र को सामान्यतः कितने भागों में बाँटा जा सकता है ?
(A) दो
(B) चार
(C) छ:
(D) आठ
Answer ⇒ A |
[ 5 ] सेवा क्षेत्र में शामिल होता है।
(A) सरकारी क्षेत्र
(B) गैर सरकारी क्षेत्र
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
[ 6 ] ऊर्जा के मुख्य स्रोत क्या हैं ?
(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) विद्युत
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ D |
[ 7 ] इनमें से कौन सरकारी सेवा के अंतर्गत शामिल किया जाता है ?
(A) सैन्य सेवा
(B) रेलवे
(C) A तथा B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
[ 8 ] वर्तमान समय में सकल घरेलू उत्पाद में सेवा क्षेत्र का योगदान है।
(A) 27%
(B ) 50% से भी अधिक
(C )10%से भी कम
(D ) इनमे से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
[ 9 ] नरेगा के अंतर्गत ग्रामीण मजदूरों को साल में कम से कम कितने दिनों के लिए रोजगार देने की व्यवस्था है।
(A) 100 दिनों के लिए
(B) 125 दिनों के लिए
(C) 150 दिनों के लिए
(D) 200 दिनो के लिए
Answer ⇒ A |
[ 10 ] जवाहर रोजगार योजना लागू हुई ?
(A) 1988
(B) 1889
(C) 1990
(D) 1991
Answer ⇒ B |
[ 11 ] मानव पूंजी के प्रमुख घटक है।
(A) ज्ञान
(B) कौशल
(C) अनुभव
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ D |
[ 12 ] महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना की शुरुआत कब की गई ?
(A) 2004
(B) 2005
(C) 2006
(D) 2009
Answer ⇒ B |
[ 13 ] एक अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र को सेवा क्षेत्र कहा जाता है ?
(A) द्वितीय क्षेत्र
(B) तृतीयक क्षेत्र
(C) प्राथमिक क्षेत्र
(D) इनमें सभी
Answer ⇒ D |
[ 14 ] मानव पूँजी का विकास होता है।
(A) प्रशिक्षण से
(B) सूचना में पूँजी निवेश से
(C) शिक्षा से
(D) इनमें सभी
Answer ⇒ D |
[ 15 ] मानव पूँजी निर्माण के लिए आवश्यक पूर्व शर्ते है।
(A) वस्त्र एवं आवास
(B) स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मन
(C) पर्याप्त भोजन
(D) इनमें सभी
Answer ⇒ D |
[ 16 ] विगत वर्षों में बिहार में किस क्षेत्र का सर्वाधिक विकास हुआ है ?
(A) सेवा क्षेत्र
(B) कृषि क्षेत्र
(C) औद्योगिक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
[ 17 ] मानव पूँजी का प्रमुख घटक हैं।
(A) शिक्षा
(B) भोजन
(C) स्वास्थ्य
(D) इनमें सभी
Answer ⇒ D |
[ 18 ] इनमें किसे ‘अग्रणी युवा देश’ कहा जाता है ?
(A) जापान
(B) भारत
(C) अमेरिका
(D) रूस
Answer ⇒ B |
[ 19 ] इनमें रोजगार सृजन के लिए कौन-सी योजना चलाई जा रही है ?
(A) काम के बदले अनाज
(B) स्वयं सहायता समूह
(C) मनरेगा
(D) इनमें सभी
Answer ⇒ D |
[ 20 ] राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना किस महापुरुष के नाम पर है ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) राजीव गाँधी
(D) इंदिरा गाँधी
Answer ⇒ D |
[ 21 ] स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना किस वर्ष शुरू की गई थी ?
(A) 1997
(B) 2000
(C) 1990
(D) 1995
Answer ⇒ D |
[ 22 ] भारत की अधिकांश जनसंख्या अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र में संलग्न है ?
(A) प्राथमिक अथवा कृषि क्षेत्र में
(B) द्वितीयक अथवा उद्योग क्षेत्र में
(C) तुतीयक अथवा सेवा क्षेत्र में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ D |
[ 23 ] मानव पूँजी के प्रमुख घटक कितने हैं ?
(A) 6
(B) 4
(C) 5
(D) 8
Answer ⇒ C |
[ 24 ] 6 से 14 वर्ष की आयु वाले बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा कहलाती है
(A) प्रारंभिक शिक्षा
(B) माध्यमिक शिक्षा
(C) उच्च शिक्षा
(D) व्यावसायिक शिक्षा
Answer ⇒ A |
[ 25 ] भारत को किस उद्योग के क्षेत्र में अधिक सफलता मिली है?
(A) कंप्यूटर हार्डवेयर
(B) कंप्यूटर साफ्टवेयर
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
[ 26 ] विश्व के विकसित देश हैं।
(A) अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) जापान
(D) इनमें से सभी
Answer ⇒ D |
[ 27 ] किस क्षेत्र में सर्वाधिक छिपी हुई बेरोजगारी देखने को मिलती है ?
(A) कृषि
(B) उद्योग
(C) सेवा
(D) यातायात
Answer ⇒ A |
[ 28 ] बाजार व्यवस्था का महत्वपूर्ण अंग है—
(A) उपभोग
(B) ब्याज
(C) जमीन
(D) सम्पत्ति
Answer ⇒ A |
[ 29 ] रोजगार के प्रमुख क्षेत्र कितने हैं ?
(A) चार
(B) तीन
(C) दो
(D) एक
Answer ⇒ B |
[ 30 ] विश्व में बाह्यस्रोती (Outsourcing) के लिए सबसे सस्ता, सुरक्षित और गुणवत्ता वाला देश है
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) रूस
Answer ⇒ A |
[ 31 ] भारत में सेवा क्षेत्र की शुरुआत हुई।
(A) 1990 के दशक
(B) 1980 के दशक
(C) 1970 के दशक
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ B |
[ 32 ] स्वयं सहायता समूह योजना किस वर्ष लागू किया गया ?
(A) 1990
(B) 1991
(C) 1992
(D) 1993
Answer ⇒ C |
[ 33 ] स्वयं सहायता समूह में लगभग कितने सदस्य होते हैं ?
(A) 5-10
(B) 10-15
(C) 15-20
(D) 20-25
Answer ⇒ C |
[ 34 ] आर्थिक विकास के कितने क्षेत्र हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Answer ⇒ C |
[ 35 ] मानवीय संसाधनों के विकास के लिए सर्वाधिक सेवाएँ महत्त्वपूर्ण हैं
(A) शिक्षा
(B) स्वास्थ्य
(C) ऊर्जा
(D) पर्यावरण
Answer ⇒ B |
[ 36 ] भारत की परिवहन सेवाओं में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है।
(A) सड़क
(B) वायुमार्ग
(C) जलमार्ग
(D) रेलवे
Answer ⇒ D |
[ 37 ] आर्थिक विकास का तीसरा क्षेत्र क्या है ?
(A) कृषि क्षेत्र
(B) विज्ञान क्षेत्र
(C) शिक्षा क्षेत्र
(D) सेवा क्षेत्र
Answer ⇒ D |
[ 38 ] किस योजना के अन्तर्गत सरकार ने ग्रामीणों को काम का कानूनी अधिकार दिया है ?
(A) जवाहर रोजगार योजना
(B) मनरेगा
(C) स्वर्ण जयंती ग्राम रोजगार योजना
(D) सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना
Answer ⇒ B |
[ 39 ] राष्ट्रीय हाउसिंग बैंक की स्थापना कब की गई ?
(A) 1980
(B) 1985
(C) 1987
(D) 1988
Answer ⇒ D |
[ 40 ] सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान प्रतिशत है ?
(A) 16.5%
(B) 18.5%
(C) 17.5%
(D) 15.5%
Answer ⇒ B |
[ 41 ] भारत में आर्थिक विकास का नया दौर कब हुआ ?
(A) 1991
(B) 1990
(C) 1989
(D) 1988
Answer ⇒ A |
[ 42 ] राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण पर की स्थापना कब की गई ?
(A) 1959
(B) 1960
(C) 1961
(D) 1971
Answer ⇒ C |
[ 43 ] निर्मल भारत निर्माण की योजना की शुरुआत किस वर्ष की गई ?
(A) 1990
(B) 2000
(C) 2002
(D) 2004
Answer ⇒ C |
[ 44 ] आवास की समस्या के समाधान के लिए राष्टीय आवास नीति की घोषणा कब की गई ?
(A) 1978
(B) 1984
(C) 1988
(D) 1998
Answer ⇒ D |
[ 45 ] विकसित देशों के कार्यबल का अधिकांश भाग कार्यरत रहता है।
(A) कृषि क्षेत्र में
(B) औद्योगिक क्षेत्र में
(C) सेवा क्षेत्र में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
[ 46 ] राष्ट्रीय मलेरिया निरोधी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।
(A) कालाजार एवं मलेरिया
(B) मस्तिष्क ज्वर
(C) फाइलेरिया एवं मलेरिया
(D) मलेरिया तथा उपर्युक्त तीनों
Answer ⇒ D |
[ 47 ] भारत सरकार ने किस प्रकार की शिक्षा का मौलिक अधिकार घोषित किया है ?
(A) प्रारंभिक शिक्षा
(B) माध्यमिक शिक्षा
(C) उच्च शिक्षा
(D) तकनीकी शिक्षा
Answer ⇒ A |
[ 48 ] एक अर्थव्यवस्था की आधार संरचना का निमाण होता है।
(A) कृषि द्वारा
(B) उद्योगों द्वारा
(C) सेवाओं द्वारा
(D) तीनों के द्वारा
Answer ⇒ D |