रूम हीटर कहीं न बन जाए आपकी जान की दुश्मन, इस्तेमाल के दौरान हो रही मौत, न करें ये 5 गलतियां
Room Heater Precautions: रूम हीटर का अगर सही तरह से इस्तेमाल नहीं किया तो ये आपकी जान भी ले सकता है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि रूम हीटर के इस्तेमाल से इन दिनों मौत के कई मामले सामने आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक 86 वर्षीय की रिटायर्ड महिला का शव घर के अंदर बेडरूम में पड़ा मिला. पुलिस की जांच में सामने आया कि वह कमरे में रूम हीटर चलाकर सो गईं थीं. हीटर से निकली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस को ही उनकी मौत की वजह माना जा रहा है.
सर्दियों में लोग अक्सर लोग अपने बेडरूम में हीटर या ब्लोअर चलाकर सोते हैं. रूम हीटर मिनटों में रूम को गर्म कर देता है लेकिन इसके स्वाथ्य पर कई दुष्प्रभाव भी होते हैं. अगर लगातार लंबे समय तक इस्तेमाल किया गया तो कई मामलों में ये जान भी ले सकता है. इसलिए इसके इस्तेमाल में सावधानी बरतनी चाहिए. तो चलिए जानते हैं कि अगर आप रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए…
– रूम हीटर का इस्तेमाल करने से पहले उसकी अच्छे से सफाई जरूर करें. इससे उसमें फंसी धूल और डस्ट निकल जाएगी और हीटर यूज करते समय उसकी स्मेल नहीं आएगी.
– बंद कमरे में रूम हीटर या ब्लोअर को लंबे समय तक चलाने से बचें. हीटर चलाने से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बनती है जो गंध रहित जहरीली गैस होती है. अगर कमरा बंद हो तो उसमें ऑक्सीजन की कमी हो जाएगी है. ऐसे में ज्यादा देर तक हीटर चलाने से आपका दम घुट सकता है.
– चाहे दिन हो या रात, हीटर को चलाकर सोने से बचना चाहिए. सोने से पहले हीटर बंद कर दें और किसी ऐसी जगह रखें जो बच्चों से दूर हो.
– हीटर चलाते समय ध्यान रखें की कमरे की खिड़की पूरी तरह बंद न हो. कमरे में ताजी हवा की वेटिलेशन के लिए जगह बनाएं. हीटर चलाते समय खिड़कियों को थोड़ा खुला छोड़ सकते हैं.
– ध्यान रखें कि हीटर के आसपास प्लास्टिक की थैली, कागज या ऐसा कोई ज्वलनशील चीज न रखी हो. इनसे अंग लगने का खतरा रहता है.
– अगर आपके घर में कोई अस्थमा या सांस के मरीज हैं तो उनके कमरे में हीटर चलाने से बचें. अस्थमा के मरीजों को हीटर से दिक्कत हो सकती है.
Tags: Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 16:21 IST