रुपये ने तोड़ दिए गिरावट के सारे रिकॉर्ड, पहली बार 85 के पार

हाईलाइट्स

Rupees: भारतीय मुद्रा रुपये ने गिरावट के अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. रुपया 14 पैसे गिरकर पहली बार 85 रुपये प्रति डॉलर के पार पहुंचा है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया गुरुवार को 14 पैसे टूटकर 85 प्रति डॉलर के स्तर को पार कर गया. कारोबार के अंत में 85.08 (अस्थायी) प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ.

सर्वकालिक गिरावट के नए निचले स्तर पर पहुंचा रुपया

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि रुपया पहली बार 85 के स्तर को पार कर अपनी गिरावट के नए सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया कमजोर रुख के साथ खुला और डॉलर के मुकाबले 85 के स्तर के पार चला गया. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के 2025 के लिए अपने अनुमानों को समायोजित करने से भारतीय रुपये सहित उभरते बाजार की मुद्राओं पर दबाव पड़ा. अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने अनुमान के मुताबिक प्रमुख ब्याज दर में 0.25% की कटौती कर इसे 4.5% कर दिया है.

डॉलर के मुकाबले 14 पैसे टूटा रुपया

आयातकों की ओर से डॉलर की मांग, विदेशी पूंजी की निकासी और घरेलू शेयर बाजारों में नरमी के रुख के बीच निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई. रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 85.08 प्रति डॉलर (अस्थायी) के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से 14 पैसे की गिरावट है. रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.94 पर बंद हुआ था.

इसे भी पढ़ें: कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स ने एंकर निवेशकों से जुटाए 150 करोड़ रुपये, 23 दिसंबर तक आईपीओ सब्सक्रिप्शन

0.13% गिरा डॉलर सूचकांक

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.13% की गिरावट के साथ 107.88 पर रहा. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.05% की गिरावट के साथ 73.35 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,316.81 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

इसे भी पढ़ें: Stock Market Close: चौतरफा बिकवाली से शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स ने 964.15 अंकों का लगाया गोता

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *