राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी धरती आबा को श्रद्धांजलि

संवाददाता(रांची). धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर रविवार को बिरसा समाधि स्थल (लालपुर) पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की बहादुरी, साहस और संघर्ष से हमें प्रेरणा मिलती है. उन्होंने सिर्फ 25 साल की उम्र में अंग्रेजी सत्ता के खिलाफ संघर्ष किया. बिरसा मुंडा के संघर्ष ने पूरे देश को प्रेरणा दी है. इससे पूर्व समाधिस्थल पर राज्यपाल को पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लड़ाई लड़ी :

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जल, जंगल, जमीन की सुरक्षा की लड़ाई लड़ी. उन्होंने यहां के आदिवासी मूलवासियों के हक, अधिकार व अस्मिता की लड़ाई लड़ी. राज्य में जो सीएनटी /एसपीटी एक्ट बना है यह हमारे पूर्वजों की ही देन है. यह कानून राज्य के आदिवासी व मूलवासियों के लिए सुरक्षा कवच है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के दिन हम सभी लोग धरती आबा को सहृदय याद करते हैं और उनसे प्रेरणा ग्रहण करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी धरती आबा को श्रद्धांजलि appeared first on Prabhat Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *