राजमहल में अलग-अलग जगह वज्रपात से 2 की मौत, 2 लोग घायल
राजमहल, दीप सिंह : राजमहल थाना क्षेत्र के पूर्वी नारायणपुर पंचायत अंतर्गत कॉलोनी नंबर 4 में गुरुवार को अचानक आंधी बारिश के दौरान हुई वज्रपात में एक विवाहिता की मौत हो गई. उद्धव विश्वास की 20 वर्षीय पत्नी वर्षा विश्वास घर के बरामदे में बैठी थी तभी अचानक वज्रपात होने से अचानक मूर्छित हो गई. नाव के माध्यम से गंगा नदी पार कर अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल लाया गया. जहां इलाज कर रहे चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. हल्का कर्मचारी ऋषितोष झा के माध्यम से आपदा से संबंधित रिपोर्ट तैयार की गई है. इधर राजमहल पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.
दो बहनों के ऊपर गिरी बिजली
वहीं राजमहल थाना क्षेत्र के पिपरजोरिया कल्याणचक निवासी संतोष उरांव को 13 वर्षीय पुत्री का आसमानी बिजली गिरनें से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार पिपरजोरिया कल्यानचक निवासी संतोष उरांव की दो बेटी अनिता कुमारी उम्र 13 वर्ष और रुमझुम कुमारी 11 वर्ष गांव के पास की मवेशी चारा रही थी अचानक आये वर्षा के सात आसमानी बिजली गिरने से दोनो बहन बेहोश हो गई. जैसे-तैसे आसपास के लोगों ने उठाया और घर ले गए. जहां अनिता कुमारी की मौत हो गई, वहीं रुमझुम का तबियत बिगड़ी रही. अभी रुमझुम का स्थानीय डॉक्टर से इलाज कराया जा रहा है. फिलहाल वह खतरे से बाहर है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
रसोई रूम की खिड़की लगा झटका
शहर के कसाई मोहल्ला की रूफी खातून ( 24) अपने घर के रसोई रूम की खिड़की पर बारिश के दौरान ठंड हवा को महसूस कर रही थी कि तभी आसमानी बिजली के झटके से बेहोश हो गई. आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने स्थिति को खतरे से बाहर बताया है.
Also Read : दुमका में बिजली गिरने से 2 बच्चों की हुई मौत