रसायन विज्ञान, अधातुएँ और उनके यौगिक (Non-metals & their Compounds)
रसायन विज्ञान, अधातुएँ और उनके यौगिक (Non-metals & their Compounds)
अधातुएँ और उनके यौगिक (Non-metals & their Compounds)
1. हाइड्रोजन के खोजकर्ता हैं
(a) कैवेन्डिश
(b) प्रिस्टले
(c) लेवाइजर
(d) यूरे
2. किस तत्त्व को रसायन विज्ञान में अवारा तत्त्व की संज्ञा दी गई है ?
(a) कार्बन
(b) ऑक्सीजन
(c) नाइट्रोजन
(d) हाइड्रोजन
3. कौन-सा तत्व ब्रह्माण्ड में सर्वाधिक मात्रा में उपलब्ध है ?
(a) नाइट्रोजन
(b) हाइड्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) सिलिकॉन
4. सामान्यतः निम्न में किसे ‘भविष्य का ईंधन’ कहा जाता है ?
(a) हाइड्रोजन
(b) मिथेन
(c) प्राकृतिक गैस
(d) इथेनॉल
5. वह तत्त्व जो अम्लों का आवश्यक तात्त्विक घटक है –
(a) नाइट्रोजन
(b) हाइड्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) हीलियम
6. वह तत्व जिसका परमाणु क्रमांक तथा परमाणु भार दोनों एक समान होता है –
(a) हाइड्रोजन
(b) लिथियम
(c) ऑक्सीजन
(d) क्लोरीन
7. हाइड्रोजन के समस्थानिकों की संख्या कितनी है ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
8. निम्नलिखित में कौन हाइड्रोजन का समस्थानिक नहीं है ?
(a) प्रोटियम
(b) ड्यूटीरियम
(c) ट्राइटियम
(d) ओजोन
9. निम्नलिखित में कौन हाइड्रोजन का समस्थानिक नहीं है ?
(a) प्रोटियम
(b) ड्यूटीरियम
(c) ट्राइटियम
(d) ट्राइटियम
10. हाइड्रोजन के रेडियोसक्रिय समस्थानिक को कहते हैं –
(a) ड्यूटीरियम
(b) प्रोटियम
(c) रेडियम
(d) इट्रियम
11. निम्नलिखित धातुओं में से कौन-सी धातु नमक के तनु अम्ल (Hydrochloric acid) की क्रिया से हाइड्रोजन गैस नहीं देती है ?
(a) Al
(b) Cu
(c) Fe
(d) Zn
12. जब रक्त तप्त लोहे के ऊपर भाप गुजारी जाती है तो कौन-सी गैस प्राप्त होती हैं ?
(a) जल गैस
(b) प्रोड्यूशर गैस
(c) हाइड्रोजन गैस
(d) ऑक्सीजन गैस
13. हाइड्रोजन को वायु में जलाने पर प्राप्त होता है-
(a) जल
(b) हाइड्रोजन क्लोराइड
(c) ऐल्कोहॉल
(d) ईथर
14. वनस्पति घी के निर्माण में कौन-सी गैस प्रयुक्त होती हैं ?
(a) नाइट्रोजन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) हाइड्रोजन
(d) नियॉन
15. खाना पकाने के तेल को किस प्रक्रिया द्वारा ‘वनस्पति घी’ में परिवर्तित किया जा सकता है ?
(a) हाइड्रोजनीकरण द्वारा
(b) क्रिस्टलीकरण द्वारा
(c) आसवन द्वारा
(d) उपचयन द्वारा
16. हाइड्रोजन का अवशोषण करने वाली धातु है-
(a) रेडियम
(b) प्लैटिनम
(c) वैनेडियम
(d) पैलेडियम
17. पैलेडियम तथा प्लैटिनम के समान धातुएँ विशेष परिस्थितियों में हाइड्रोजन का बहुत अधिक आयतन अवशोषित कर लेती है। धातु द्वारा अवशोषित हाइड्रोजन कहलाती है –
(a) अवशोषित हाइड्रोजन
(b) अधिधारित हाइड्रोजन
(c) क्रियाशील हाइड्रोजन
(d) परमाणवीय हाइड्रोजन
18. जल एक उत्तम विलायक है, क्योंकि –
(a) यह हाइड्रोजन व ऑक्सीजन का यौगिक
(b) इसका हिमांक 0°C होता है
(c) इसका डाइइलेक्ट्रिक स्थिरांक अधिक
(d) 4°C पर इसका घनत्व अधिकतम होता है
19. आयतन के अनुपात में जल में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन का अनुपात होता है –
(a) 1:8
(b) 2:1
(c) 1: 2
(d) 8 : 1
20. भार के अनुपात में जल में हाइड्रोजन व ऑक्सीजन का अनुपात होता है-
(a) 1:8
(b) 2:1
(c) 1: 2
(d) 2 : 1
21. शुद्ध जल होता है-
(a) अम्लीय
(b) क्षारीय
(c) उदासीन
(d) इनमें से कोई नहीं
22. शुद्ध जल का pH मान होता है-
(a) 2
(b) 7
(c) 9
(d) 14
23. पानी का अधिकतम घनत्व किस तापमान पर होता है ?
(a) 100°C पर
(b) +4°C पर
(c) 0°C पर
(d) -4°C पर
24. पानी का घनत्व अधिकतम होता है –
(a) 4°C पर
(b) 4K पर
(c) 4°F पर
(d) -4°C पर
25. जल के उच्च क्वथनांक का कारण है-
(a) उच्च विशिष्ट ऊष्मा
(b) हाइड्रोजन आबन्धन
(c) उच्च परावैद्युतांक
(d) निम्न वियोजन स्थिरांक
26. जल का रासायनिक सूत्र है-
(a) O2
(b) CO2
(c) H2O
(d) CH4
27. विश्व के लगभग कितने प्रतिशत भू-भाग पर जल है ?
(a) 71%
(b) 76%
(c) 66%
(d) 29%
28. पानी में नमक मिलाने पर पानी के क्वथनांक और हिमांक –
(a) बढ़ जाएँगे
(b) घट जाएँगे
(c) क्रमश: बढ़ और घट जाएँगे
(d) क्रमश: घट और बढ़ जाएँगे
29. ग्रामीण क्षेत्रों में जल का कीटाणुनाशन किया जाता है-
(a) सोडियम क्लोराइड द्वारा
(b) क्लोरीन द्वारा
(c) पोटैशियम परमैंगनेट द्वारा
(d) सोडियम सल्फेट द्वारा
30. पोटैशियम परमैंगनेट जल को –
(a) कीटाणु रहित बना देता है
(b) स्वादिष्ट बनाता है
(c) पारदर्शक बनाता है
(d) दुर्गन्ध मुक्त बनाता है
31. पानी का शुद्धतम रूप है –
(a) नल का
(b) समुद्र का
(c) वर्षा का
(d) आसवित जल
32. समुद्री जल से शुद्ध जल किस प्रक्रिया द्वारा प्राप्त किया जा सकता है ?
(a) आसवन द्वारा
(b) संघनन द्वारा
(c) वाष्पन द्वारा
(d) प्रभाजी आसवन द्वारा
33. समुद्र का जल वर्षा के जल से अधिक लवण युक्त होता है, क्योंकि–
(a) नदियाँ अपने साथ लवण बहाकर
(b) समुद्र के अंदर लवण की चट्टानें हैं
(c) समुद्र के आस-पास का वातावरण लवण युक्त होता,
(d) समुद्र में रहने वाले जीव-जन्तु लवण उत्पन्न करते हैं
34. जल की अस्थायी कठोरता किसके कारण होती है ?
(a) Ca व Mg के बाइकार्बोनेट्स
(b) Ca व Mg के कार्बोनेट्स
(c) Ca व Mg के क्लोराइड्स
(d) Ca व Mg के कार्बोनेट्स की
35. जल की स्थायी कठोरता का कारण है –
(a) कैल्सियम तथा मैग्नीशियम के कार्बोनेट्स
(b) कैल्सियम तथा मैग्नीशियम के बाइकार्बोनेट्स
(c) कैल्सियम तथा मैग्नीशियम के क्लोराइड तथा सल्फेट
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
36. केतली में पानी को उबालने पर उसकी आन्तरिक परत पर सफेद पदार्थ की एक परत जम जाती है-
(a) सोडियम क्लोराइड की
(b) कैल्सियम क्लोराइड की
(c) मैग्नीशियम क्लोराइड की
(d) Ca व Mg के कार्बोनेट्स की
37. भारी जल (Heavy water) की खोज किसने की ?
(a) रैमजे
(b) एच० यूरे०
(c) वोहलर
(d) रोन्टजन
38. भारी जल है –
(a) समुद्री जल
(b) लवणयुक्त जल
(c) ट्रिटियम ऑक्साइड
(d) ड्यूटीरियम ऑक्साइड
39. भारी जल है –
(a) H2O
(b) H2O2
(c) D2O
(d) CH2O
40. भोरी जल का अणुभार है –
(a) 18
(b) 20
(c) 22
(d) 24
41. भारी पानी वह होता है-
(a) जिसका तापमान 4°C पर स्थिर रखा जाता है
(b) जिसमें Ca और K के अविलेय लवण होते हैं
(c) जिसमें हाइड्रोजन का स्थान उसका समस्थानिक ले लेता है
(d) जिसमें ऑक्सीजन का स्थान उसका समस्थानिक ले लेता है
42. भारी जल एक प्रकार का –
(a) शीतलक है
(b) मन्दक है
(c) अयस्क है
(d) ईंधन है
43. बालों के ब्लीचिंग में प्रयुक्त होता है –
(a) सल्फ्यूरिक अम्ल
(b) ऑक्जैलिक अम्ल
(c) हाइड्रोजन परऑक्साइड
(d) भारी जल
44. पुराने तैल चित्रों के रंगों को फिर से उभारने के काम आता है-
(a) सल्फ्यूरिक अम्ल
(b) ऑक्जैलिक अम्ल
(c) हाइड्रोजन परऑक्साइड
(d) भारी जल
45. कार्बन (Carbon) है एक –
(a) धातु
(b) अधातु
(c) उपधातु
(d) यौगिक
46. सभी जैव यौगिकों का अनिवार्य मूल तत्त्व है-
(a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन
(d) गंधक
47. कार्बन परमाणु में होते हैं-
(a) 6 e, 6 p तथा 12 n
(b) 6 e, 6 p तथा 6 n
(c) 6 e, 12 p तथा 6 n
(d) 12 e, 6 p तथा 6 n
48. हाइड्रोजन के साथ सबसे अधिक यौगिक निम्नलिखित में से किस तत्त्व द्वारा बनाये जाते हैं ?
(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) कार्बन
(d) सिलिकॉन
49. एक ही रासायनिक तत्त्व के विभिन्न प्रारूप को कहते हैं –
(a) ऋणायन
(b) धनायन
(c) बफर
(d) टिन
50. वह गुण जिसके कारण एक ही तत्त्व कई रूपों में पाया जाता है, कहलाता है –
(a) बहुलीकरण
(b) समभारिक
(c) समस्थानिक
(d) अपरुपता
51. हीरा और ग्रेफाइट किसके अपरूप हैं ?
(a) सिलिकॉन
(b) सेलिनियान
(c) कार्बन
(d) टिन
52. निम्नलिखित में से किसमें कार्बन नहीं है?
(a) हीरा
(b) ग्रेफाइट
(c) कोयला
(d) इनमें से कोई नहीं
53. प्रकृति का कठोरतम पदार्थ है –
(a) हीरा
(b) प्लेटिनम
(c) चाँदी
(d) लोहा
54. निम्न में से कौन मूल तत्त्व है ?
(a) रेत
(b) हीरा
(c) संगमरमर
(d) शक्कर
55. कार्बन का सर्वाधिक शुद्ध रूप है-
(a) कोयला
(b) चारकोल
(c) हीरा
(d) ग्रेफाइट
56. निम्न में से सबसे सख्त कौन है ?
(a) हीरा
(b) ग्लास
(c) क्वार्ट्ज
(d) प्लेटिनम
57. हीरे के सम्बन्ध में कैरेट क्या होता है ?
(a) शुद्धता
(b) भार
(c) द्रव्यमान
(d) घनत्व
58. पेन्सिल में प्रयुक्त ‘काला सीसा’ (Black Lead) है –
(a) हीरा
(b) ग्रेफाइट
(c) ग्रेनाइट
(d) कार्बन ब्लैक
59. निम्नलिखित में से कौन ऊष्मा और विद्युत् का सुचालक है ?
(a) हीरा
(b) एन्थ्रासाइट
(c) ग्रेनाइट
(d) ग्रेफाइट
60. पेन्सिल का लेड है –
(a) ग्रेफाइट
(b) चारकोल
(c) लैम्प ब्लैक
(d) कोयला
61. शुष्क सेल (Dry cell) की धनात्मक छड़ होती है –
(a) ताँबे की
(b) ग्रेफाइट की
(c) जस्ते की
(d) पीतल की
62. भारी मशीनों में स्नेहक (Lubricants) के रूप में निम्नलिखित में से किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है ?
(a) बॉक्साइट
(b) सल्फर
(c) फॉस्फोरस
(d) ग्रेफाइट
63. नाभिकीय रिएक्टरों में ग्रेफाइट प्रयुक्त होता है –
(a) न्यूट्रॉनों का वेग कम करने के लिए
(b) विकिरण सुरक्षा कवच के रूप में
(c) रिएक्टर की आन्तरिक सतह को ढँकने में
(d) ऊष्मीय पृथक्कारी के रूप में
64. रेडियो कार्बन डेटिंग से किसका निर्धारण होता है ?
(a) मानवों की आयु का
(b) पृथ्वी की आयु का
(c) चट्टानों की आयु का
(d) जीवाश्मों की आयु का
65. कच्ची चीनी को रंगविहीन करने हेतु प्रयोग किया जाता है-
(a) काष्ठ चारकोल
(b) चीनी का चारकोल
(c) एनीमल चारकोल
(d) नारियल का चारकोल
66. रक्त तप्त कार्बन पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर प्राप्त होता है-
(a) जल गैस
(b) प्रोड्यूशर गैस
(c) एल० पी० जी०
(d) सी० एन० जी०
67. वह तत्त्व जिसमें सर्वाधिक शृंखलन गुण दिखायी देता है-
(a) C
(b) Si
(c) Ge
(d) Pb
68. हीरे का जवाहरात के रूप में उपयोग उसके किस गुण पर निर्भर करता है ?
(a) उच्च मूल्य
(b) अपवर्तनांक
(c) अति कठोरता
(d) कुचालकता
69. निम्न में से किसको कार्बोरेण्डम के नाम से जाना जाता है ?
(a) B4C
(b) SiC
(c) CaC2
(d) Al4C3
70. कोयले के निम्नलिखित प्रकारों में से किस एक में शेष प्रकारों की अपेक्षा अधिक प्रतिशत अंश कार्बन का होता है ?
(a) बिटुमिनस
(b) लिग्नाइट
(c) पीट
(d) एन्थ्रासाइट
71. लिग्नाइट को प्राय: जाना जाता है –
(a) ब्राउन कोल
(b) कोक
(c) एन्थ्रासाइट
(d) पीट
72. मुलायम कोयला के नाम से जाना जाता है-
(a) पीट
(b) लिग्नाइट
(c) एन्थ्रासाइट
(d) बिटुमिनस
73. कोयला निर्माण की प्रारम्भिक अवस्था है-
(a) पीट
(b) लिग्नाइट
(c) बिटुमिनस
(d) एन्थ्रासाइट
74. सामान्य किस्म का कोयला है –
(a) एन्थ्रासाइट
(b) लिग्नाइट
(c) बिटुमिनस
(d) पीट
75. उच्च कोटि का कोयला है –
(a) पीट
(b) लिग्नाइट
(c) एन्थ्रासाइट
(d) एन्थ्रासाइट
76. विश्व में खनन किया जाने वाला अधिकांश कोयला होता है –
(a) लिग्नाइट
(b) बिटुमिनस
(c) पीट
(d) एन्थ्रासाइट
77. मोटरकारों के धुओं में कैंसर उत्पन्न करने वाली गैस होती है-
(a) कार्बन मोनोऑक्साइड
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) सल्फर डाइऑक्साइड
(d) हाइड्रोकार्बन
78. वाहनों से निकलने वाली प्रदूषित गैस मुख्यतः है-
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड
(c) मार्श गैस
(d) नाइट्रोजन ऑक्साइड
79. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस वायु को सबसे अधिक प्रदूषित करता है ?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड
(c) सल्फर डाइऑक्साइड
(d) हाइड्रोकार्बन
80. कार्बन मोनोऑक्साइड के वातावरण में रहना खतरनाक होता है, क्योंकि-
(a) ऊतकों के कार्बनिक पदार्थ को घटाती है
(b) शरीर में उपस्थित O2 से मिलकर CO2 बनाती है
(c) रक्त को सुखाती है
(d) हीमोग्लोबिन से मिलकर उसे ऑक्सीजन अवशोषण के अयोग्य बनाती है,
81. नीली ज्वाला के साथ जलने वाली गैस है-
(a) हाइड्रोजन
(b) नाइट्रोजन
(c) कार्बन मोनोऑक्साइड
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
82. निम्नलिखित में से कौन-सा मानव रक्त के हीमोग्लोबिन के साथ अनुत्क्रमणीय जटिल बनाता है ?
(a) CO2
(b) N2
(c) CO
(d) CH4
83. वातावरण की वायु में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा होती है –
(a) 0.003%
(b) 0.003%
(c) 0. 13%
(d) 30%
84. प्रकाश संश्लेषण से संबंधित गैस है –
(a) N2
(b) H2
(c) NH3
(d) CO2
85. मुख्य विधि जिसके द्वारा वातावरण में CO2 गैस कम होती है, वह है –
(a) उत्प्रेरकता
(b) इलेक्ट्रोलिसिस
(c) संकलन
(d) प्रकाश – सश्लेसन
86. प्रकाश-संश्लेषण में पौधों द्वारा निम्न में से कौन-सी गैस उपयोग की जाती है ?
(a) अमोनिया
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) क्लोरीन
(d) सल्फर डाइऑक्साइड
87. रात्रि में पेड़ के नीचे सोना हानिकारक है, क्योंकि पेड़ छोड़ते हैं-
(a) ऑक्सीजन
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) सल्फर डाइऑक्साइड
88. कार्बन डाइऑक्साइड गैस जल से अभिक्रिया करके बनाती है-
(a) कार्बोलिक अम्ल
(b) कार्बोनिक अम्ल
(c) कार्बोमिक अम्ल
(d) सल्फ्यूरस अम्ल
89. आग बुझाने में काम आने वाली गैस है-
(a) क्लोरीन
(b) अमोनिया
(c) हाइड्रोजन
(d) CO2
90. निम्न में से कौन-सी गैस चूने के पानी को दुधिया कर देती है ?
(a) O2
(b) H2
(c) SO2
(d) CO2
91. बीयर को भण्डारित करने से पहले उसमें कौन-सी गैस मिलायी जाती है ?
(a) क्लोरीन
(b) ऑक्सीजन
(c) CO2
(d) SO2
92. मृदु पेयों में दाब के अन्तर्गत निम्नलिखित गैसों में से कौन उपस्थित रहता है ?
(a) CO2
(b) CO
(c) N2O
(d) N2
93. सोडा वाटर में प्रयुक्त गैस है –
(a) ऑक्सीजन
(b) अमोनिया
(c) CO2
(d) SO2
94. शुष्क बर्फ है-
(a) ठोस पानी
(b) ठोस CO2
(c) निर्जल बर्फ
(d) ठोस H2O2
95. गेहूँ के आटे में यीस्ट मिलाकर डबल रोटी बनाने से वह स्पंजी तथा कोमल हो जाती है, क्योंकि-
(a) यीस्ट कोमल होने के कारण आटे को कोमल बना देती है
(b) उत्पन्न CO2 रोटी को स्पंजी बना देती है
(c) यीस्ट प्रोटीन का क्षय कर देता है
(d) यीस्ट एसीटिक अम्ल का निर्माण करता है
96. ग्रीन हाउस प्रभाव (Green house effect) के लिए उत्तरदायी गैस है-
(a) N2
(b) O2
(c) CO2
(d) SO2
97: ग्लोबल वार्मिंग (Global warming) के लिए उत्तरदायी गैस है –
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड
(c) नाइट्रस ऑक्साइड
(d) नाइट्रोजन परऑक्साइड
98. सौर सेलों में प्रयुक्त होने वाला मुख्य पदार्थ कौन है ?
(a) सिलिकॉन
(b) चाँदी
(c) सोडियम
(c) कार्बन
99. ट्रान्जिस्टर बनाने में आमतौर पर किसका इस्तेमाल किया जाता है?
(a) सिलिकॉन
(b) प्लेटिनम
(c) एबोनाइट
(d) ताँबा
100. संगणकों ( Computers) के आई० सी०चिप्स प्रायः बनाये जाते है –
(a) पर्ण
(b) क्रोमियम
(c) सिलिकॉन
(d)स्वर्ण
101. कृत्रिम हीरा के नाम से जाना जाता है-
(a) सिलिकॉन टेट्राक्लोराइड
(b) सोडियम सिलिकेट
(c) सिलिकॉन हाइड्राइड
(d) सिलिकॉन कार्बाइड
102. क्वार्ट्ज (Quartz) किससे बनता है ?
(a) कैल्सियम सल्फेट से
(b) कैल्सियम सिलिकेट से
(c) सोडियम सल्फेट से
(d) सोडियम सिलिकेट से
103. क्वार्ट्ज में निम्नलिखित में से कौन से दो तत्त्व होते हैं ?
(a) सिलिकॉन व ऑक्सीजन
(b) कार्बन और ऑक्सीजन
(c) सिलिकॉन और कैल्सियम
(d) सिलिकॉन और कार्बन
104. संयुक्त राज्य अमेरिका में ‘सिलिकॉन वैली’ कहाँ स्थित है ?
(a) कोलोरेडो
(b) कैलीफोर्निया
(c) न्यू जर्सी
(d) फ्लोरिडा
105. सिलिका जेल से भरी एक छोटी थैली गोलियों की अथवा चूर्ण रूप की औषधि की बोतलों में अक्सर पायी जाती है क्योंकि सिलिका जेल –
(a) जीवाणुओं को नष्ट करती है
(b) कीटाणुओं और जीवाणुओं को नष्ट करती है
(c) बोतल में उपस्थित सभी गैसों को सोख लेती है
(d) नमी सोखती है
106. निम्नलिखित में सर्वाधिक अनभिक्रिय गैस कौन-सी है ?
(a) हाइड्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) नाइट्रोजन
107. नाइट्रोजन गैस है –
(a) हवा से भारी
(b) हवा से हल्की
(c) हवा के बराबर
(d) सभी असत्य है
108. जलती हुई सीक को नाइट्रोजन से भरे जार में ले जाने पर यह –
(a) और तेज जलती है
(b) अपरिवर्तित रहती है
(c) बुझ जाती है
(d) धीमे जलती है
109. कृत्रिम गर्भाधान के लिए सांड के वीर्य को रखा जाता है –
(a) द्रव अमोनिया में
(b) द्रव ऑक्सीजन में
(c) द्रव नाइट्रोजन में
(d) द्रव हाइड्रोजन में
110. पौधे नाइट्रोजन किस रूप में ग्रहण करते हैं ?
(a) अमोनिया के रूप में
(b) नाइट्रेट्स के रूप में
(c) मुक्त नाइट्रोजन के रूप में
(d) नाइट्रिक अम्ल के रूप में
111. पलैश बल्बों में किसके वायुमण्डल में मैग्नीशियम का तार रखा जाता है ?
(a) हाइड्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) ओजोन
(d) नाइट्रोजन
112. विद्युत् बल्ब में प्रयुक्त की जाने वाली गैस है –
(a) नाइट्रोजन
(b) हाइड्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) इनमें से कोई नहीं
113. नाइट्रोजन के खोजकर्ता हैं-
(a) चैडविक
(b) रदरफोर्ड
(c) कैवेन्डिश
(d) रैमजे
114. क्रायोजेनिक द्रव है-
(a) द्रव नाइट्रोजन
(b) द्रव अमोनिया
(c) शुष्क बर्फ
(d) द्रव SO2
115. बढ़ते हुए पौधों को निम्नलिखित में से किस तत्त्व की सबसे अधिक मात्रा में आवश्यकता होती है ?
(a) कैल्सियम
(b) नाइट्रोजन
(c) लौह
(d) फॉस्फोरस
116. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस हवा में सबसे अधिक मात्रा में होती है ?
(a) CO2
(b) नाइट्रोजन
(c) ऑर्गन
(d) ऑक्सीजन
117. नाइट्रोजन का विस्फोटक यौगिक है –
(a) NCl3
(b) N2O5
(c) NH3
(d) NF3
118. निम्नलिखित में से किस उर्वरक में नाइट्रोजन की प्रतिशत मात्रा सबसे अधिक होती है ?
(a) यूरिया
(b) अमोनियम नाइट्रेट
(c) अमोनियम सल्फेट
(d) कैल्सियम नाइट्रेट
119. आकाश में बिजली चमकने पर कौन-सी गैस उत्पन्न होती है ?
(a) N2O
(b) NO
(c) NO2
(d) N2O5
120. प्रकाश रसायनी धूम कोहरे बनने के समय निम्न में से कौन-सा एक गैस उत्पन्न होता है ?
(a) हाइड्रोजन
(b) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(c) ओजोन
(d) मिथेन
121. तड़ित के कारण निम्न में से कौन-सी प्रतिक्रिया होती है ?
(a) हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन मिलकर पानी बनाती है जो वर्षा बन जाती है
(b) पानी का ठोस रूप वाष्प अवस्था में बदल जाता है
(c) नाइट्रोजन एवं ऑक्सीजन की प्रतिक्रिया से नाइट्रोजन के ऑक्साइड बनते हैं
(d) नाइट्रोजन और हाइड्रोजन तेजी से प्रतिक्रिया करके अमोनिया बनाती है
122. एक सामान्य वायुमण्लीय गैसीय प्रदूषक को उस समय बहुत उपयोगी पाया गया है जब वह शरीर की कोशिकाओं में उत्पन्न होता है। इससे हृदय रोग की चिकित्सा होती है और इससे आश्चर्यजनक ड्रग वियाग्रा विकसित हुआ है। इसकी खोज पर वैज्ञानिकों को 1998 का औषधि विज्ञान में नोबेल पुरस्कार भी प्राप्त हुआ । वह कौन-सी गैस है ?
(a) कार्बन मोनोऑक्साइड
(b) नाइट्रस ऑक्साइड
(c) नाइट्रिक ऑक्साइड
(d) सल्फर डाइऑक्साइड
123. डॉक्टरों द्वारा एनस्थीसिया के रूप में प्रयोग होने वाली हास्य गैस (Laughing gas) है-
(a) नाइट्रोजन
(b) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(c) नाइट्रस ऑक्साइड
(d) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
124. अम्लीय वर्षा (Acid rain) का कारण है –
(a) CO2 + CO
(b) NO2 + SO2
(c) N2O + SO2
(d) SO2 + CO
125. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस दाँत उखाड़ने में उपयोगी है ?
(a) CH4
(b) N2O
(c) N2
(d) H2O2
126. अमोनिया में उपस्थित होता है-
(a) नाइट्रोजन व हाइड्रोजन
(b) हाइड्रोजन व ऑक्सीजन
(c) सल्फर व क्लोरीन
(d) नाइट्रोजन व सल्फर
127. हैबर विधि द्वारा औद्योगिक पैमाने पर किसका उत्पन्न किया जाता है ?
(a) सल्फ्यूरिक अम्ल
(b) नाइट्रिक अम्ल
(c) अमोनिया
(d) सोडियम कार्बोनेट
128. हैबर विधि द्वारा अमोनिया के उत्पादन में किस उत्प्रेरक (Catalyst) का उपयोग किया जाता है ?
(a) लोहा
(b) प्लेटिनम
(c) निकेल
(d) एलुमिना
129. पुलिस द्वारा भीड़ को तितर-बितर करने के लिए प्रयोग की जाने वाली अश्रु गैस ( Tear gas) में कौन-सी गैस होती है ?
(a) क्लोरीन
(b) अमोनिया
(c) हाइंड्रोजन सल्फाइड
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
130. जल में आसानी से घुलनशील है-
(a) कार्बन
(b) नाइट्रोजन
(c) अमोनिया
(d) आयोडीन
131. घरेलू प्रशीतित्र में सामान्यतः कौन-सा प्रशीतक प्रयोग में लाते हैं ?
(a) नियॉन
(b) अमोनिया
(c) नाइट्रोजन
(d) फ्रिऑन
132. अश्रु गैस (Tear gas) है –
(a) अमोनिया
(b) क्लोरीन
(c) हाइड्रोजन कार्बाइड
(d) हाइड्रोजन सल्फाइड
133. पीतल के बर्तन की कलई करते समय गरम बर्तन के सफाई के लिए प्रयोग किये जाने वाले अमोनियम क्लोराइड चूर्ण से निकलने वाला धुआँ है-
(a) अमोनिया का
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड का
(c) हाइड्रोक्लोरिक एसिड का
(d) अमोनिया और हाइड्रोक्लोरिक एसिड का
134. एक अज्ञात गैस जल में शीघ्रता से घुल जाती है। गैस युक्त जलीय घोल में लाल लिटमस नीला हो जाता है। यह गैस हाइड्रोजन क्लोराइड के साथ सफेद धूम्र भी देती है। यह अज्ञात गैस है-
(a) SO2
(b) NO
(c) NH3
(d) CO
135. हैबर विधि द्वारा अमोनिया के निर्माण के लिए उपयुक्त दशाएँ है –
(a) उच्च दाब व निम्न ताप
(b) उच्च दाब व उच्च ताप
(c) निम्न दाब व निम्न ताप
(d) निम्न दाब व उच्च ताप
136. अम्लराज में नाइट्रिक अम्ल और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का अनुपात होता है-
(a) 1:8
(b) 1:2
(c) 1 : 3
(d) 3 : 1
137. सोना किस अम्ल में घुल जाता है ?
(a) नाइट्रिक अम्ल में
(b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(c) सल्फ्यूरिक अम्ल में
(d) अम्लराज में
138.. एक्वारेजिया सान्द्र NHO3 में किसको मिलाकर बनाया जाता है ?
(a) सान्द्र H2SO4
(b) सान्द्र H3PO4
(c) सान्द्र HCl
(d) सान्द्र HBr
139. फॉस्फोरस का अणुसूत्र है ?
(a) P1
(b) P2
(c) P3
(d) P4
140. फॉस्फोरस का सबसे स्थायी अपरूप है-
(a) पीला फॉस्फोरस
(b) लाल फॉस्फोरस
(c) बैंगनी फॉस्फोरस
(d) काला फॉस्फोर
141. फॉस्फोरस का सबसे अधिक अभिक्रियाशील रूप है-
(a) लाल फॉस्फोरस
(b) पीला या श्वेत फॉस्फोरस
(c) काला फॉस्फोरस
(d) बैंगनी फॉस्फोरस
142. पीले फॉस्फोरस को सुरक्षित रखा जाता है-
(a) कैरोसिन तेल में
(b) जल में
(c) पेट्रोल में
(d) हवा में
143. दियासलाइयों के निर्माण में प्रयुक्त होता है-
(a) सफेद फॉस्फोरस
(b) लाल फॉस्फोरस
(c) सिलिकॉन
(d) सेलिनियम
144. हड्डियों एवं दाँतों में लगभग 50% होता है-
(a) कैल्सियम फॉस्फेट
(b) कैल्सियम सिलिकेट
(c) कैल्सियम कार्बोनेट
(d) कैल्सियम फॉस्फोराइट
145. फॉस्फोरस के अपरूपों में कौन स्फुरदीप्ति का गुण प्रदर्शित करता है ?
(a) श्वेत फॉस्फोरस
(b) काला फॉस्फोरस
(c) लाल फॉस्फोरस
(d) सिन्दूरी फॉस्फोरस
146. श्वेत फॉस्फोरस कॉस्टिक सोडा (NaOH) के गर्म तथा सान्द्र विलयन से अभिक्रिया करके बनाता है –
(a) फॉस्जीन
(b) फॉस्फीन
(c) फॉस्फोरिक अम्ल
(d) फॉस्फोरस पेन्टॉक्साइड
147. मानव अस्थि का मुख्य तत्त्व है-
(a) Ca
(b) P
(c) Fe
(d) Zn
148. पक्षियों की हड्डियों को पाउडर उर्वरक के रूप में काम में लाया जाता है, क्योंकि यह भरपूर होता है –
(a) नाइट्रोजन से
(b) फॉस्फोरस से
(c) सोडियम से
(d) पोटैशियम से
149. माचिस की तीली के सिरे पर निम्नलिखित में से क्या लगा होता है ?
1. सरेस व काँच का पाउडर
2. सफेद फॉस्फोरस
3. एण्टिमनी ट्राइसल्फाइड
4. पोटैशियम क्लोरेट
नीचे दिये गये कूटों में से सही उत्तर चुनिए –
(a) 1, 3 एवं 4
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1, 2 एवं 3
(d) 1, 2, 3 एवं 4
150. युद्ध में धुएँ का पर्दा बनाने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ?
(a) PH3
(b) PH4
(c) PCl3
(d) PCl5
151. निम्न में से किस गैस का प्राण वायु’ (Life Air) कहते हैं ?
(a) हाइड्रोजन
(b) नाइट्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) CO 2
152. ऑक्सीजन की खोज किसने की ?
(a) रदरफोर्ड
(b) कैवेन्डिश
(c) डेवी
(d) प्रीस्टले
153. भू-पपड़ी में सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्त्व है –
(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) मैंगनीज है
(d) सिलिकॉन
154. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अनुचुम्बकीय ?
(a) लोहा
(b) हाइड्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) नाइट्रोजन
155. मानव को जीवन देने वाली ऑक्सीजन गैस कहाँ आती है ?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) जल
(c) धातुओं के ऑक्साइड
(d) भूमि से अवशोषित कार्बोनेट्स
156. गोताखोर सांस लेने के लिए किन गैसों के मिश्रणों का प्रयोग करते हैं ?
(a) ऑक्सीजन तथा नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन तथा हाइड्रोजन
(c) ऑक्सीजन तथा हीलियम
(d) ऑक्सीजन तथा ऑर्गन
157. दमा (Asthma) के रोगी को वायु के स्थान पर क्या दी जाती है ?
(a) He + O2
(b) O2 + N2
(c) He + Ne
(d) H2 + O2
158. अस्पतालों में कृत्रिम सांस के लिए प्रयुक्त ऑक्सीजन निम्न गैसों का मिश्रण होता है –
(a) ऑक्सीजन एवं हीलियम
(b) नाइट्रोजन एवं ऑर्गन
(c) ऑक्सीजन एवं ऑर्गन
(d) ऑक्सीजन एवं CO2
159. ऑक्सीजन गैस में जलती हुई संठी ले जाने पर वह –
(a) वह बुझ जाती है
(b) वह बुझ जाती है और गैस जलने लगती है
(c) वह तेजी से प्रज्वलित हो जाती है
(d) वह और गैस दोनों जलते हैं
160. मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्त्व पाया जाता है ?
(a) हाइड्रोजन
(b) नाइट्रोजन
(c) कार्बन
(d) ऑक्सीजन
161. ऑक्सीजन और ओजोन हैं-
(a) ऐलोट्रोप्स
(b) आइसोटोप्स
(c) आइसोमर्स
(d) आइसोबार्स
162. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस पायरोगैलोल के क्षारीय विलयन में से गुजरने पर बादामी घोल बनाती है ?
(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) हाइड्रोजन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
163. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस चाँदी की सतह को काला कर देती है ?
(a) ओजोन
(b) हाइड्रोजन
(c) ऑक्सीजन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
164. निम्नलिखित में से किसके इस्तेमाल के फलस्वरूप वातावरण की ओजोन परत का क्षरण होता है ?
(a) ग्रीन हाउस गैस
(b) हाइड्रोफ्लोरो कार्बन
(c) क्लोरोफ्लोरो कार्बन
(d) द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस
165. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस ओजोन परत के अवक्षय के लिए उत्तरदायी है ?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड
(c) नाइट्रस ऑक्साइड
(d) क्लोरोफ्लोरो कार्बन,
166. ओजोन परत के क्षय के लिए निम्न में से कौन-सा रसायन मुख्य रूप से उत्तरदायी है ?
(a) SO2
(b) CFC
(c) CO2
(d) N2O
167. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस हानिकारक पराबैंगनी किरणों को पृथ्वी तक पहुँचने से रोकती है ?
(a) N2
(b) CH4
(c) He
(d) O3
168. ओजोन परत की सुरक्षा के लिए ‘ओजोन दिवस’ कब मनाया जाता है ?
(a) 16 दिसम्बर
(b) 3 अक्टूबर
(c) 16 अक्टूबर
(d) 16 दिसम्बर
169. ओजोन गैस में किस तरह की गंध होती है ?
(a) सड़े अंडे की तरह
(b) सड़े माँस की तरह
(c) सड़ी मछली की तरह
(d) सरसों तेल की तरह
170. गंधक (सल्फर) का अणुसूत्र है –
(a) S
(b) S2
(c) S4
(d) S8
171. गंधक के कितने परमाणु आपस में जुड़कर गंधक की वलय जैसी संरचना बनाते हैं ?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 5
172. तांबा ( कॉपर ) का शुद्ध तत्व है –
(a) गंधक
(b) कार्बन
(c) हाइड्रोजन
(d) नाइट्रोजन
173. गंधक के साथ रबड़ को गर्म करने की क्रिया को क्या कहते है ?
(a) गैल्वनीकरण
(b) सल्फोनीकरण
(c) वल्कनीकरण
(d) बेसेमरीकरण
174. रबड़ के वल्कनीकरण की क्रिया किस अधातु द्वारा की जाती है ?
(a) कार्बन
(b) सिलिकॉन
(c) गंधक
(d) फॉस्फोरस
175. प्राकृतिक रबड़ को अधिक मजबूत तथा प्रत्यास्थ बनाने के लिए उसमें निम्नलिखित में से क्या मिलाया जाता है ?
(a) सल्फर
(b) क्लोरीन
(c) फ्लोरीन
(d) ब्रोमीन
176. उबलती हुई गंधक को ठंडे जल में डालने पर प्राप्त होता है-
(a) प्रिज्मीय गंधक
(b) दूधिया गंधक
(c) एकनताक्ष गंधक
(d) प्लास्टिक गंधक
177. वह कौन-सी गैस है जो स्वयं जलती है लेकिन जलाने में सहायक नहीं होती है तथा जो सड़े अण्डे जैसी गंध देती है ?
(a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) हाइड्रोजन सल्फाइड
178. चाँदी के पात्रों का काला पड़ जाना वायुमण्डल में किस गैस की उपस्थिति के कारण है ?
(a) H2S
(b) He
(c) N2
(d) CO2
179. पोटैशियम डाइक्रोमेट के अम्लीय घोल में हाइड्रोजन सल्फाइड गैस को प्रवाहित करने पर का रंग हो जाता है –
(a) गुलांबी
(b) हरा
(c) नीला
(d) नारंगी
180. निम्नलिखित में कौन-सी गैस वायुमण्डल में अम्लीय वर्षा की उत्पत्ति के लिए उत्तरदायी है ?
(a) CFC
(b) CH4
(c) ओजोन
(d) SO2
181. निम्नलिखित में से किसके द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में अम्ल वर्षा होती है?
(a) CO2
(b) CO
(c) CH3
(d) SO2
182. वायु में किसकी अधिकता होने पर पेड़ों की पत्तियाँ काली होकर गिर जाती हैं?
(a) CO2
(b) SO2
(c) CO
(d) NH3
183. ज्वालामुखियों से निकलने वाले गैसों में मुख्य रूप से होता है –
(a) CO2
(b) H2S
(c) SO2
(d) NH3
184. अम्लीय पोटैशियम डाइक्रोमेट के विलयन में सल्फर डाइऑक्साइड गैस प्रवाहित करने पर विलयन का रंग हो जाता है –
(a) पीला
(b) हरा
(c) बैंगनी
(d) गुलाबी
185. सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल कहलाता –
(a) म्यूरेटिक अम्ल
(b) कैरो अम्ल
(c) ऑयल ऑफ विट्रिऑल
(d) ओलियम
186. सधूम्र सल्फ्यूरिक अम्ल (H2S2O7 ) कहलाता है –
(a) मार्शल अम्ल
(b) कैरो अम्ल
(c) ओलियम
(d) वेलियम
187. रसायनों का सम्राट् (King of Chemicals) कहलाता है –
(a) सल्फ्यूरस अम्ल
(b) सल्फ्यूरिक अम्ल
(c) नाइट्रिक अम्ल
(d) नाइट्रस अम्ल
188. कसीस का तेल (Oil of Vitriol) है –
(a) नाइट्रिक अम्ल
(b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(c) सल्फ्यूरिक अम्ल
(d) सल्फ्यूरस अम्ल
189. ओलियम (Oleum) है –
(a) नाइट्रिक अम्ल
(c) साइट्रिक अम्ल
(b) एसीटिक अम्ल
(d) सधूम्र सल्फ्यूरिक अम्ल
190. सल्फ्यूरिक अम्ल के औद्योगिक उत्पादन की विधि है –
(a) लेड कक्ष विधि
(b) सम्पर्क विधि
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
191. एक कार बैटरी में प्रयुक्त विद्युत् अपघट्य होता है-
(a) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(b) सल्फ्यूरिक अम्ल
(c) नाइट्रिक अम्ल
(d) आसुत जल
192. कार बैटरी में जिस अम्ल का उपयोग किया जाता है, वह है –
(a) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(b) नाइट्रिक एसिड
(c) सल्फ्यूरिक एसिड
(d) कार्बोनिक एसिड
193. सीसे के संचयन वाले सेल में किस अम्ल का प्रयोग होता है ?
(a) फ़ॉस्फोरिक अम्ल
(b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(c) नाइट्रिक अम्ल
(d) सल्फ्यूरिक अम्ल
194. रसायन उद्योग में कौन-सा तेजाब (Acid) ‘मूल रसायन’ माना जाता है ?
(a) H2CO2
(b) HNO3
(c) H2SO4
(d) NH3
195. तनु गंधकाम्ल की जस्ते के साथ प्रतिक्रिया के परिणामस्वरूप उत्पन्न होती है –
(a) हाइड्रोजन
(b) सल्फर डाइऑक्साइड
(c) सल्फर ट्राइऑक्साइड
(d) हाइड्रोजन सल्फाइड
196. अम्ल वर्षा में साधारणतया निम्नलिखित में से किसकी अधिकता होती है ?
(a) कार्बोनिक अम्ल
(b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(c) नाइट्रिक अम्ल
(d) सल्फ्यूरिक अम्ल
197. शर्करा और सल्फ्यूरिक अम्ल की अभिक्रिया से निम्नलिखित में से कौन-सा शुद्ध रूप में प्राप्त होता है ?
(a) जल
(b) कार्बन
(c) ऑक्सीजन
(d) हाइड्रोजन
198. कथन (A):सल्फ्यूरिक अम्ल को तनु बनाने के लिए पानी में अम्ल मिलाया जाता है।
कारण (R) :पानी की विशिष्ट ऊष्मा बहुत अधिक होती है ।
कूट :
(a) A और R दोनों सही है तथा R,A की सही व्याख्या करता है ।
(b) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है ।
(c) A सही है, परंतु R गलत है।
(d) A गलत परंतु R सही है
199. चीनी पर सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल डालने पर वह झुलस जाती है। इस प्रक्रिया में चीनी का –
(a) ऑक्सीजन हो जाता हैं
(b) अवकरण हो जाता है
(c) निर्जलीकरण हो जाता है
(d) सल्फोनीकरण हो जाता है
200 कैरो अम्ल ( Caro’s acid) के नाम से जाना जाता है –
(a) H2SO5
(b) H2SO4
(c) H2S2O7
(d) H2S2O8
201. मार्शल अम्ल (Marshall’s acid) के नाम से जाना जाता है –
(a) H2SO5
(b) H2S2O7
(c) H2S2O8
(d) H2SO4
202. निम्नलिखित में से कौन-सा हैलोजन तत्व जीनॉन के साथ मिलकर अधिकतम यौगिक बनाता है: ?
(a) फ्लोरीन
(b) क्लोरीन
(c) ब्रोमीन
(d) आयोडीन
203. टेफ्लॉन (Teflon) में पाया जाने वाला हैलोजन है –
(a) क्लोरीन
(b) फ्लोरीन
(c) ब्रोमीन
(d) आयोडीन
204. निम्नलिखित में से कौन हैलोजन परिवार का सदस्य नहीं है ?
(a) फ्लोरीन
(b) क्लोरीन
(c) मोरफीन
(d) ब्रोमीन
205. हैलोजनों में सर्वाधिक अभिक्रिया है-
(a) फ्लोरीन
(b) क्लोरीन
(c) ब्रोमीन
(d) आयोडीन
206. हैलोजन तत्त्व है –
(a) Na, K, Rb, Cs, Fr
(b) F, Cl, Br, I, At
(c) Be, Mg, Ca, Sr, Ba
(d) He, Ne, Ar, Kr, Xe
207. क्लोरीन की परमाणु संख्या है –
(a) 7
(b) 9
(c) 11
(d) 17
208. निम्न में से किस गैस को अश्रु गैस की तरह काम में लेते हैं ?
(a) H2
(b) SO2
(c) N2
(d) Cl2
209. वह रसायन जिसका पीने के पानी को शुद्ध करने के लिए व्यापक रूप से प्रयोग किया जाता है –
(a) फ्लोरीन
(b) क्लोरीन
(c) आयोडीन
(d) पोटैशियम परमैग्नेट
210. निम्नलिखित में से किसका उपयोग विरंजन में किया जाता है ?
(a) फ्लोरीन
(b) क्लोरीन
(c) ब्रोमीन
(d) आयोडीन
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here