रजौरा व इजरा गांव में घटित घटना की निंदा :- जांच टीम दोषियों पर हो सख्त कारवाई आईजी को सौंपा जाएगा ज्ञापन -बैद्यनाथ

रजौरा व इजरा गांव में घटित घटना की निंदा :- जांच टीम दोषियों पर हो सख्त कारवाई आईजी को सौंपा जाएगा ज्ञापन -बैद्यनाथ

रजौरा व इजरा गांव में घटित घटना की निंदा :- जांच टीम दोषियों पर हो सख्त कारवाई आईजी को सौंपा जाएगा ज्ञापन -बैद्यनाथ

दरभंगा

भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि रजौरा निवासी राम प्रकाश पासवान के साथ हुई इजरा गांव में पिटाई करने की घटना का जांच पड़ताल करने के लिए भाकपा माले व राजद नेताओ की टीम जाकर दोनो ही गांव के ग्रामीणों व पीड़ित परिवार से भी बातचीत कर जानकारी प्राप्त किया और टीम के द्वारा मिली जानकारी को जारी करते हुए बताया कि कानून को अपने हाथ में लेना भी अपराध है मारपीट की घटना निंदनीय है और मारपीट करने वाले लोगों की गिरफ्तारी होनी चाहिए। कानून को अपना काम करने में सहयोग करना होगा।और कानून को हाथ में लेने की इजाजत हरगिज नहीं मिलेगी । घटना की तथ्यगत रिपोर्ट आने पर जल्द आईजी से प्रतिनिधि मंडल मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा और न्यायसंगत कारवाई करने की मांग की जाएगी । स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी माना कि घटित घटना को हल करने में त्रुटि हुई है।टीम ने दोनों ही गांव के नागरिकों से एकजुटता बनाकर आपसी भाईचारे बनाते हुए सही तथ्यों से अवगत कराते हुए दोषियों पर कारवाई के पहल करेंगे । भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने भाजपा वालो से पूछा कि एक तरफ मौभलीनचिंग ,नारी सम्मान के नाम पर बलात्कारियों की रिहाई, दलित बच्चे को मास्टर के पानी पीने के जुर्म में हत्या करने वाले कारवाई पर चुप्पी और दूसरे तरफ दलित प्रेम का नाटक को जनता जानती है । लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन दोषियों पर सख्त कारवाई व पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने का रास्ता दिखा रहा है। आगामी 30 अगस्त 2022 को केवटी में नागरिक मार्च निकाला जाएगा । टीम में भाकपा माले नेता धर्मेश यादव ,गोपाल मांझी ,मनीष मिश्रा, राजद नेता बदरे आलम ,प्रदीप कुमार पंकज शामिल थे ।

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *