ये शेयर नहीं, 15 दिन में पैसा डबल करने मशीन हैं, किसी ने एक साल में 1 लाख को 9 तो किसी ने 16 लाख बनाया

ये शेयर नहीं, 15 दिन में पैसा डबल करने मशीन हैं, किसी ने एक साल में 1 लाख को 9 तो किसी ने 16 लाख बनाया

ये शेयर नहीं, 15 दिन में पैसा डबल करने मशीन हैं, किसी ने एक साल में 1 लाख को 9 तो किसी ने 16 लाख बनाया

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कुछ स्टॉक्स ऐसे हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों का पैसा महज 15 दिन में ही दोगुना कर दिया। सोलेक्स एनर्जी ने इस अवधि में जहां 107 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है तो वहीं रेजेंसी सिरामिक ने 103, सालासर एक्सटिरीयर्स ने 102 और ए एंड एम जंबो बैग्स ने 100 फीसद का रिटर्न देकर अपने निवेशकों के चेहरों पर खुशियां बिखेर दिया है। आइए जानें इन चारों स्टॉक्स की प्राइस हिस्ट्री..

सोलेक्स ने एक साल में एक लाख बना दिया 9 लाख से अधिक

इलेक्ट्रिक एंड इेलक्ट्रानिक क्षेत्र की कंपनी Solex Energy के शेयरों ने पिछले एक साल में जबर्दस्त रिटर्न दिया है। इस अवधि में अपने निवेशकों के एक लाख रुपये को इस स्टॉक ने 9 लाख से अधिक बना दिया है। इसने महज एक साल में 819 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का लो 42.50 रुपये और हाई 420.30 रुपये है। अगर पिछले एक महीने की बात करें तो इस स्टॉक ने 150 फीसद से अधिक रिटर्न दिया है।

1.85 रुपये वाले ने 1326 फीसद का रिटर्न दिया

बिल्डिंग मटेरियल बनाने वाली कंपनी Regency Ceramics ने भी एक साल में अपने निवेशकों के 1 लाख रुपये को 14 लाख से अधिक बना दिया। इस अवधि में इसने 1326 फीसद का रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में 183 फीसद का रिटर्न देने वाली इस कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्चतम मूल्य 27.10 रुपये और न्यूनतम 1.85 रुपये है।

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *