ये तो गजब हो गया! इतने कम दाम में लॉन्‍च हुआ 7300mAh बैटरी और 120Hz र‍िफ्रेश रेट वाला स्‍मार्टफोन; कीमत है… – iQOO Z10 launched with 7300mAh battery and 120hz refresh rate screen price starts at Rs 21999 in india – Hindi news, tech news

iQOO Z10 Launched: आख‍िरकार iQOO ने आधिकारिक तौर पर भारत में अपना लेटेस्‍ट स्मार्टफोन   iQOO Z10 5G और iQOO Z10X  लॉन्च कर दिए हैं. दोनों ही फोन मेनस्ट्रीम सेगमेंट में बड़ी बैटरी वाले फोन के रूप में आए हैं. iQOO Z10 में 7300mAh की बड़ी बैटरी, 5000 निट्स पीक ब्राइटनेस वाला 120Hz AMOLED डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 चिपसेट है.

iQOO का कहना है कि Z10 सीरीज उन यूजर्स के लिए डिजाइन की गई है जो लंबे समय तक चलने वाली बैटरी और बेहतरीन परफॉरमेंस वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं. आइये आपको बताते हैं क‍ि iQOO Z10 फोन में आपको कौन सी खूब‍ियां देखने को म‍िलेंगी और इसकी कीमत क‍ितनी है.

iQOO Z10 में क्‍या है खास
iQOO Z10 की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7300mAh की बैटरी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का कहना है कि इस फोन से यूजर्स बिना बैटरी की चिंता किए लंबे समय तक मल्टीटास्किंग और गेमिंग कर सकते हैं. बड़ी बैटरी के बावजूद, फोन का डिज़ाइन स्लिम है, जिसकी मोटाई 7.89mm और वजन 199 ग्राम है.

फोन में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर है, जो 4nm प्रोसेस पर बना है. इस ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ UFS 2.2 स्टोरेज है, और यह 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है.  Z10 में एक्सटेंडेड RAM का भी सपोर्ट है, जो अतिरिक्त 12GB तक बढ़ाई जा सकती है. iQOO Z10 Funtouch OS 15 पर चलता है, जो Android 15 पर आधारित है.

फ्रंट में, iQOO Z10 में 6.77-इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 5,000 निट्स की पीक लोकल ब्राइटनेस है. डिवाइस में IP65 रेटिंग है, जिसका मतलब है कि यह धूल और पानी के छींटों से कुछ हद तक सुरक्षित रहेगा.

कैमरा की बात करें तो, iQOO Z10 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर OIS के साथ और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस है.  सेल्फी के लिए, डिवाइस में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

कनेक्टिविटी के मामले में, iQOO Z10 5G को सपोर्ट करता है, जिसमें भारतीय बैंड्स की एक विस्तृत रेंज है. इसके अलावा, इसमें Wi-Fi (2.4GHz/5GHz), Bluetooth 5.2, और GPS भी है. फोन में डुअल नैनो सिम स्लॉट्स, USB Type-C, और इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल हैं.

iQOO Z10 की कीमत 
iQOO Z10 को कंपनी ने तीन वेर‍िएंट में लॉन्‍च क‍िया है. इसके 8 GB RAM + 128 GB स्‍टोरेज वेर‍िएंट की कीमत 21,999 रुपये है. वहीं 8 GB RAM + 256 GB स्‍टोरेज वाले मॉडल की कीमत 23,999 रुपये है.  जबक‍ि अगर आप 12 GB RAM + 256 GB स्‍टोरेज वाला फोन खरीदते हैं तो आपको 25,999 रुपये खर्च करने होंगे.

इस फोन की सेल 16 अप्रैल को दोपहर 12:00 pm से शुय हो जाएगी. फोन को दो कलर ऑप्‍शन में लॉन्‍च क‍िया गया है- ग्‍लेश‍ियर स‍िल्‍वर और स्‍टेलर ब्‍लैक. बॉक्‍स के साथ यूजर्स को एक चार्जर, USB केबल, फोन केस, पहले से लगा प्रोटेक्‍ट‍िव फ‍िल्‍म आद‍ि म‍िलेगा. iQOO ने इस लॉन्‍च क‍ि साथ फोन पर कुछ ऑफर भी लॉन्‍च क‍िए हैं. फोन को खरीदने वाले ग्राहकों को 2,000 रुपये की बैंक छूट म‍िलेगी. इसके अलावा EMI का ऑप्‍शन भी म‍िल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *