यूपी में बिहार के एक ही परिवार के 6 लोगों की सड़क हादसे में गयी जान, यमुना एक्सप्रेस वे पर मौत का तांडव
उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला एक परिवार इस हादसे का शिकार बन गया. एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों की मौत इस सड़क हादसे में हो गयी है. जानकारी के अनुसार कार में सवार होकर यह परिवार सीतामढ़ी के रीगा से प्रयागराज जा रहा है. विवाह को लेकर लड़की देखने के उद्देश्य से पूरा परिवार जा रहा था और हादसे का शिकार बन गया. तीन लोगों के गंभीर रूप से जख्मी होने की बात भी सामने आयी है.