यूनिवर्सिटी के क्लर्क के घर विजिलेंस टीम ने मारी रेड, भारी मात्रा में जेवरात और कैश बरामद
Aurangabad Raid: सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय औरंगाबाद के क्लर्क मनोज सिंह के निजी आवास पर निगरानी विभाग की टीम द्वारा गुरुवार की सुबह से छापेमारी की जा रही है. इनके तीन ठिकानों पर छापेमारी विभाग द्वारा की जा रही है. सिन्हा कॉलेज के साथ-साथ निगरानी की टीम उनके आवास और एक अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है. अभी तक विभाग के तरफ से वैसी कोई पुख्ता जानकारी नही दी गयी है.
भारी मात्रा में कैश बरामद
अधिकारी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे है. जानकारी के अनुसार सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय औरंगाबाद से आय से जुड़ा मामला सामने आया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक निगरानी की टीम को छापेमारी में घर के अंदर से भारी मात्रा में जेवरात, कैश रुपये, कई एटीएम कार्ड और पासबुक के साथ-साथ विभाग को आई अहम चीजें भी हाथ लगी है.
![Aurangabad Raid: यूनिवर्सिटी के क्लर्क के घर विजिलेंस टीम ने मारी रेड, भारी मात्रा में जेवरात और कैश बरामद 1 Whatsapp Image 2025 01 09 At 1.45.11 Pm 1](https://i0.wp.com/www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-09-at-1.45.11-PM-1-1024x577.jpeg?resize=640%2C361&ssl=1)
खबर अपडेट की जा रही है