म्यूचुअल फंड में बढ़ा महिला निवेशकों का विश्वास

Mutual Fund: बढ़ते खर्च के बीच सैलरी से मुट्ठी भर बचत करना मध्यवर्गीय परिवार के लिए मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में लोग अपनी गाढ़ी कमाई के पैसों को ऐसे स्थान पर निवेश कर रहे हैं. जहां से बेहतर रिटर्न प्राप्त है. म्यूचुअल फंड पर वर्तमान में लगबग 12 प्रतिशत का रिटर्न मिल रहा है. ऐसे में लोग इसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं. फरवरी के महीने में रिकॉर्ड 23 प्रतिशत निवेशकों की संख्या बढ़ी है. ये वृद्धि पिछले 23 महीनों से जारी है. इस बीच, बताया जा रहा है कि महिला निवेशकों का भी भरोसा म्यूचुअल फंड में बढ़ा है. म्यूचुअल फंड में महिला निवेशकों की हिस्सेदारी मार्च, 2017 में 15 प्रतिशत थी, जो दिसंबर, 2023 में बढ़कर लगभग 21 प्रतिशत हो गई है. उद्योग संगठन एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के नवीनतम आंकड़ों में यह जानकारी दी गई.

Read Also: दो रुपये से कम के शेयर पर आया निवेशकों का दिल, केनरा बैंक सहित 5 PSU लगाए पैसे

साल 2017 में केवल 15 प्रतिशत थीं महिला निवेशक

इस साल फरवरी में म्यूचुअल फंड में प्रबंधन के तहत कुल संपत्ति (एयूएम) 50 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई. बड़ी संख्या में निवेशक बचत करने और कमाई बढ़ाने के लिए म्यूचुअल फंड की ओर आ रहे हैं. आंकड़ों के अनुसार, म्यूचुअल फंड में महिला निवेशकों की हिस्सेदारी मार्च, 2017 में 15 प्रतिशत से बढ़कर दिसंबर, 2023 में लगभग 21 प्रतिशत हो गई है. इस दौरान वृद्धि की यह गति शहरी केंद्रों की तुलना में दूर-दराज के क्षेत्र में अधिक तेज थी. एम्फी के लिए क्रिसिल द्वारा तैयार और सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि लगभग 50 प्रतिशत महिला निवेशक 25-44 आयु वर्ग में आती हैं, जबकि व्यक्तिगत निवेशकों के कुल समूह में यह आंकड़ा लगभग 45 प्रतिशत है.

गोवा की महिलाएं सबसे ज्यादा कर रही निवेश

म्यूचुअल फंड उद्योग में महिलाओं की हिस्सेदारी सबसे अधिक 40 प्रतिशत गोवा में है. इसके बाद पूर्वोत्तर राज्य 30 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर हैं. चंडीगढ़, महाराष्ट्र और नयी दिल्ली में भी प्रबंधन के अधीन संपत्तियों में महिलाओं की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत से अधिक है. अधिकतर महिला एमएफ निवेशक नियमित योजना मार्ग के माध्यम से निवेश करना जारी रखते हैं और म्यूचुअल फंड वितरक के माध्यम से निवेश करने पर लंबे समय तक निवेशित रहते हैं. महिला म्यूचुअल फंड वितरकों की संख्या भी बढ़ी है. दिसंबर, 2023 तक यह संख्या 42,000 अंक के करीब थी और उनकी कुल प्रबंधन अधीन संपत्ति एक लाख करोड़ रुपये से अधिक थी. (भाषा इनपुट के साथ)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *