मिथिला की बेटी सोनी चौधरी को सुर मधुकर सम्मान मिलने से हर्ष
मिथिला की बेटी सोनी चौधरी को सुर मधुकर सम्मान मिलने से हर्ष
हिन्दी एवं मैथिली की प्रसिद्ध गायिका मिथिला की बेटी सोनी चौधरी को मिथिला के पारंपरिक लोकगीतों की बेहतर गायिकी के लिए मंगलवार की देर शाम सुर मधुकर सम्मान से सम्मानित किया गया। दतिया संगीत गुरुकुल (मध्य प्रदेश) के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में उन्हें यह सम्मान पंडित विनोद मिश्र सुरमानी के हाथों प्रदान किया गया। बता दें कि
गायिका सोनी चौधरी शुभंकरपुर निवासी, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त हिन्दी विभागाध्यक्ष डा रमाकांत झा की पुत्री एवं नेहरा ग्रामवासी गौड़ीशंकर चौधरी की पुत्रवधु हैं। उन्हें यह सम्मान मिलने से इलाके में हर्ष का माहौल कायम है।
सम्मान मिलने के बाद सोनी चौधरी ने बताया कि प्रसिद्ध साहित्यकार पं महेश मिश्र मधुकर की पुण्य स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में साहित्य, कला, संगीत व समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले तेईस लोगों में स्वयं को इस सम्मान से सम्मानित होकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। उन्होंने कहा कि उनके संस्कार में रची बसी मातृभाषा मैथिली और पारंपरिक लोकगीतों के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति यह सम्मान उत्साह वर्धन का काम करेगा।
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here