मारपीट में तीन लोग घायल, मामला दर्ज

भरगामा. थाना क्षेत्र के सुकेला मोड़ स्थित एक घर में घुसकर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित ने सहरसा जिले के सौर बाजार के तिलाठी वार्ड संख्या 14 निवासी गोपाल यादव पिता स्व गुनेश्वर यादव ने भरगामा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहा लगायी है. आवेदन में पीड़ित गोपाल यादव ने बताया कि मैं भरगामा प्रखंड के सुकेला मोड़ वार्ड संख्या 07 निवासी चितरंजन झा के मकान में छह महीने से भाड़े पर रह रहा हूं. बुधवार को 04 बजे के करीब मेरे दामाद रविकांत यादव पिता अरुण यादव, अरुण यादव पिता राम प्रसाद यादव दोनों सबिरा रहुआ वार्ड संख्या आठ थाना सौर बाजार जिला सहरसा ने एकाएक घर के अंदर घुसकर लोहे के रॉड व लाठी डंडे से मारपीट करने लगा. जिससे मेरे सिर पर गहरा जख्म हो गया व खून बहने लगा व बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. मुझे घायल देख बचाने आई मेरी बेटी पूजा देवी व मेरी पत्नी झूना देवी को भी दोनों मिलकर मारकर घायल कर दिया. इसके बाद मेरी बेटी पूजा कुमारी के गले में पहने चांदी का चार भर का चेन व पत्नी के कान में सोने के कनवाली दो भरी व तीन हजार रुपये पैकेट से रविकांत यादव ने निकाल लिया. हल्ला सुनकर स्थानीय ग्रामीण जमा हुए व बीच बचाव कर मामला को शांत कराया. स्थानीय ग्रामीणों ने मुझे व मेरी घायल बेटी व पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा में भर्ती कराया जहां पर इलाज किया गया. इधर घटना को लेकर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया मारपीट की घटना को लेकर पीड़ित के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post मारपीट में तीन लोग घायल, मामला दर्ज appeared first on Prabhat Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *