मात्र 75 रुपये के रिचार्ज में कंपनी दे रही है 7.5GB, ग्राहकों को बस रखना होगा एक बात का ध्यान

फोन में मोबाइल डेटा न हो तो सारे काम रुक जाते हैं. इसलिए जब रिचार्ज कराने की बारी आती है तो हर कोई अच्छे से अच्छा प्लान चाहता है. डेटा ऐड ऑन के लिए कंपनियां अलग से प्लान पेश करती हैं. ऐसे में वोडाफोन-आइडिया ने ग्राहकों के लिए खास प्लान पेश किया है. कंपनी अपने सस्ते 75 रुपये वाले प्लान में एक्सट्रा डेटा का फायदा दे रही है.

वोडाफोन 75 रुपये का डेटा वाउचर ग्राहक तब रिचार्ज कर सकते हैं जब आपका डेटा खत्म हो जाए. ये प्लान तभी काम करेगा जब फोन पर कोई एक्टिव प्लान हो.

ये भी पढ़ें- आपकी एक गलती से चिथड़े-चिथड़े हो सकते हैं Washing Machine के पुर्जे, कंपनी मना करते थक गई, नहीं मानते लोग

ऑफर के तहत कंपनी ने 75 रुपये के साथ मिलने वाले टोटल बेनिफिट को बढ़ा दिया है. Vi के अस प्लान में ग्राहकों को कुल 6जीबी डेटा दिया जाता था, लेकिन अब इसके साथ 1.5 डेटा एक्सट्रा दिया जा रहा है. यानी कि इसपर टोटल 7.5 जीबी डेटा पाया जा सकता है. हालांकि इसकी वैलिडिटी का खास ध्यान रखना होगा. इस प्लान की वैलिडिटी 7 दिनों की है.

ध्यान रहे कि ये प्लान डेटा वाउचर प्लान है, इसलिए इसमें डेटा के अलावा और किसी तरह को कोई फायदा नहीं दिया जाता है.

इस प्लान को एंड्रॉयड और iOS ग्राहक वोडाफोन ऐप (Vi) से रिचार्ज कर सकते हैं. ध्यान रहे प्लान के साथ एक्सट्रा डेटा का फायदा सिर्फ Vi ऐप से रिचार्ज करने पर ही मिलता है.

ये भी पढ़ें- घर पर कंबल चमकाने का ये है दुनिया का सबसे आसान तरीका! ड्राय क्लीन में नहीं खर्च होगा 1 भी पैसा

कैसे करें रिचार्ज?
MyVi ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. आपको ऐप डाउनलोड करना होगा, अपने Vi नंबर का इस्तेमाल करके साइन इन करना होगा और रिचार्ज करने के लिए 75 रुपये का पैक देखना होगा. ऐप सभी ऑनलाइन पेमेंट ऑप्शन जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और UPI को सपोर्ट करता है.

Tags: Recharge, Tech news, Vodafone

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *